logo

बैक कर्मी से लूट,बिना नंबर की थी बाइक,85000 रुपए कैश, ATM और टैब भी छीना, 4 बदमाश CCTV में कैद

Bank worker robbed, bike without number, 85000 rupees cash, ATM and tab also snatched, 4 miscreants captured in CCTV
नारनौल

हरियाणा में आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं आम हो चुकी है।  बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह चाहे किसी को भी दिनदहाड़े निशाना बना सकते हैं।  पुलिस लगातार कार्रवाई करती है लेकिन उसके बावजूद चौरों  पर इस बात का कोई असर नहीं है और वह अपना काम करके चुपचाप निकल जाते हैं।  इसमें दुकानदार व्यापारी बैंक कर्मचारी किसी भी वर्क के व्यक्ति है उनको यह चोर निशाना बना देते हैं । और अपना काम कर जाते हैं।  ऐसी घटना हरियाणा के नारनौल शहर में एक बैंक कर्मचारी के फाइनेंस कर्मी से ₹1,20000 की लूट की है।  चार बदमाश बाइक पर आते हैं और बैंक कर्मी से ₹85000 नगद एटीएम और टाइप शंकर रफू चक्कर हो जाते हैं।  चारों बदमाश जिस बाइक पर आए थे उस बाइक के नंबर प्लेट भी नहीं थी।  चोरों के भाग के समय की सीसीटीवी फुटेज में उनकी वीडियो कैच हुई है।  जिसके आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

बैंक जा रहा था बैंक कर्मी

पुलिस को शिकायत में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के बैंक में सी आर ओ हितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वह फील्ड में ग्राहकों को ग्रुप लोन बांटने का काम करता है गुरुवार को वह उनसे किस्त लेने गया गुरुवार शाम को वह गांव दोगली नांगल सालों में लोन की किस्त लेने के लिए आया था।  नांगल सालों से किस्त लेने के बाद दोपहर बाद नारनौल बैंक में वापस जा रहा था।  बदमाशों ने मुंह पर कपड़े से ढक रखा था।  बैंक कर्मचारी ने बताया कि चार बदमाश थे जिन्होंने अपने मुंह में कपड़े से ढक रखे थे।  हितेश ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके पास किस्त के कुल रकम ₹1,21000 थे। 

जब है गांव नांगल सालों से निकलकर गांव मंडी के पास लार्जेस्ट हमें अंडरपास पर पहुंचा तो सड़क पर एक मोटरसाइकिल रोड के बीच में तिरछी लगाकर खड़ी कर रखी थी । उसके ऊपर चार युवक सवार थे जिन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से कपड़े से ढक रखा था और उसके बाइक रुकवाई।  हितेश के साथ की मारपीट हितेश ने जानकारी देते हुए कहा कि युवकों ने उसकी बाइक रोकी जैसे उसकी बाइक की उसकी कमर पर बेग था उसको छीन लिया।  बैग में इसके अलावा उसके पास ₹85000 नगद ,एटीएम कार्ड, सैमसंग कंपनी के दो टेबलेट मौजूद थे।  वह भी लेकर वहां से फरार हो गए। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram