logo

बाइक पर सवार होकर आए "बदमाशों" ने हिसार के राम चाट भंडार मालिक से मांगी 10 करोड़ की फिरौती

The "miscreants" who came riding on the bike asked for a ransom of 10 crores from the Ram Chaat Bhandar owner of Hisar.
हिसार

हरियाणा में लगातार क्राइम बढ़ रहा है क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पकड़े जाने के बाद ऐसे धमकी भरी कॉल।  सिरसा के कुछ दुकानदारों के पास कर्मचारियों के पास आती रही है।  ऐसे में हरियाणा के हिसार जिले में राम चाट भंडार के मालिक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारियों ने इस मामले में पुलिस को 24 घंटे का समय दिया था।  जिसकी समय सीमा दोपहर 3:00 बजे समाप्त हो जाएगी । व्यापारियों ने मीटिंग करके आज कोई ना कोई फैसला लेंगे। 

हिसार

 

 

 

वही पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर रेड कर रही है।  हिसार की सिटी पुलिस सीआईए स्पेशल टास्क फोर्स की टीमें है वह इस केस में जुटी हुई है।  बाइक पर आए बदमाशों ने समोसे का आर्डर दिया था । जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 3:10 पर शहर का मशहूर चाट भंडार पर दो बाइक सवार युवक आए।  दोनों ने अपना मुंह से ढक रखा था।  दूसरे ने चेहरे पर कुछ नहीं लगा रखा था।  आते ही चाट भंडार के मालिक कुलदीप वर्मा से दो समोसे का टोकन लिया।  पैसे मांगने का तरीका समोसे का टोकन लेने के बाद में फिरौती की पर्ची काउंटर पर रखती और पिस्तौल तानकर कहा कि 10 करोड 2 दिन में दे देना वरना आप अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। 

इसके बाद दोनों बिना समोसे खाए वहां से फरार हो गए दोनों दुकान के साथ लगती गली की और पैदल चले गए । कुछ दूरी के ऊपर तीसरा साथी बाइक लिए हुए खड़ा था।  आरोपी वहीं से फरार हो गए दुकान पर सीट पर बैठे देव वर्मा ने जानकारी दी कि इसके तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर फोन किए और वहां पर 112 की टीम पहुंची। 

धमकी भरी पुलिस को सौंप दी

पर्ची में यह लिखा था हां लाला सेठ या तो 10 करोड दे दो नहीं तो अगली बार गोली पीछे से मारेंगे 2 दिन का टाइम है।  आपके पास सोच लिए समझ लिए बाकी का मारा है । (अनिल हिंद वानिया) जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में आरोपों की जांच करनी शुरू की तो सीसी टीवी के मुताबिक बाजार में 2:49 पर तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आए।  पहले युवक जो बाइक पर बैठा था उसने बाइक के आगे बैग' रखा हुआ था।  इसी बीच दोनों युवर कर रहे थे । वहां पर कुछ समय बिताया जिसके बाद 2:50 मिनट पर दोनों युवक बाइक पर आए और एक मोबाइल पर बातें करने लगा।  इसके बाद में जिस युवक ने पीली टीशर्ट पहनी थी वह साथ के दुकान की ओर चला गया।  वहां से समोसे का आर्डर करने के दौरान पर्ची देकर पिस्तौल दिखा कर भाग गए तीनों आरोपी 3:10 के ऊपर भागते हुए दिखाई दिए। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram