वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लगाया चूना
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लगाया चूना
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार सिरसा साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने चंडीगढिया मोहल्ला सिरसा निवासी किरण पत्नि सुनील कुमार के साथ वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 1 लाख 26 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को रामनगर करनाल से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान पहचान नितिन रतनागर पुत्र पुरुषोतम रतनागर निवासी हाउस नंबर 586 गली नंबर 5 सुभाष नगर जिला वनखंडी ऋषिकेश हिमाचल प्रदेश के रूप मे हुई है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किरण फुलिया पत्नि सुनील कुमार निवासी चंडीगढिया मोहल्ला सिरसा की रहने वाली महिला ने 6 सितंबर 2024 को साइबर थाना में एक शिकायत दी थी की टेलिग्राम एप्प पर पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर व टास्क कंप्लीट करवाने के बहाने उसके खाते से 1 लाख 26 हजार रुपए की राशि निकाल ली है । उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस टीम घटना के समय से ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपी को रामनगर करनाल से काबू कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसके एक अन्य साथी की भी पहचान कर ली गई है,जिसे गिरफ्तार करने के लिए साइबर थाना की पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है ,कि पीडित महिला को टेलीग्राम एप्प के जरिए घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमाने की नौकरी का झांसा देकर व ऑनलाइन टास्क पुरा करने के बहाने उसकी सारी बैंक संबंधी डिटेल हासलि कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था । गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।