logo

HBSE 12th Result: बोर्ड ने जारी किए 12वीं के टॉपर्स के नाम। इन होनहारों ने किया हरियाणा में TOP ! देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट !

HBSE 12th Result: Board released the names of 12th toppers. These promising students made TOP in Haryana! See the complete list of toppers!
12TH TOPPERS
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी / मार्च 2023 में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 81.65 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी रहा है।

HARDUM HARYANA NEWS

HBSE 12th Result 2023:

HBSE 12th Results Live: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी / मार्च 2023 में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 81.65 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा नैंसी, नव भारत सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तीनों छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।

 बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,57, 116 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,09,933 उत्तीर्ण हुए तथा 47, 183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

 डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए।

 तीनों संकाय में सिवानी मंडी की नैंसी ने किया टॉप, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे ये विद्यार्थी, आप भी ऐसे देखें... बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।

चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।

चरण 4: सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।

चरण 5: परिणाम की PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram