logo

राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत,सिरसा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवक घायल/

राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत,सिरसा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवक घायल/ गांव धर्मपुरा और हारनी के बीच दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई। इससे राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में …
राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत,सिरसा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवक घायल/

राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत,सिरसा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवक घायल/

गांव धर्मपुरा और हारनी के बीच दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई। इससे राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

राजस्व विभाग में कार्यरत कानूगो की मौत,सिरसा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवक घायल/

सिरसा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव धर्मपुरा और हारनी के बीच दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई। इससे राजस्व विभाग में कार्यरत कानूनगो की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। रानियां थाना पुलिस ने मृतक के मामा की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कानूनगो की मौके पर ही हुई मौत
रानियां पुलिस को दिए बयान में मृतक के मामा छिंद्रपाल ने बताया कि ढाणी नेहरा सैनपाल कोठे निवासी कानूनगो कृष्ण कुमार शनिवार शाम को ऐलनाबाद से हारनी होते हुए बणी के लिए आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही धर्मपुरा और हारनी के बीच पहुंचा। सामने से तेज स्पीड में आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी। इससे कृष्ण कुमार के काफी चोटें लगी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक पर आ रहे पंजाब के धर्मपुरा निवासी राजेंद्र व उसके पीछे बैठे गांव फरवाई कलां निवासी विकास के भी काफी चोटें लगी है।

फिर दोनों युवकों मौका पर मौजूद लोगों ने ईलाज के लिए प्राईवेट गाड़ी से सिरसा अस्पताल पहुंचाया। जिनको अस्पताल में उपचार चल रहा है। रानियां थाना पुलिस ने मृतक कानूनगो के मामा की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

1997 में लगा कानूनगो

ढाणी नेहरा सैनपाल कोठे निवासी कृष्ण कुमार राजस्व विभाग में वर्ष 1997 में कानूनगो लगा। उसकी ऐलनाबाद में ड्यूटी लगी हुई थी। मृतक कानूनगो के एक बेटी व एक बेटा है। बेटी स्नातक व बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram