logo

"यह आदमी राजनीति करता है, इसको उठा कर बाहर फेंको और पिटाई करो।" डबवाली जनसंवाद में मुख्यमंत्री के बिगड़े बोल !

′′ This man does politics, pick him up and throw him out and beat him. Bad words of the Chief Minister in Dabwali public dialogue!

cm in dabwali
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों सिरसा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसी के चलते सीएम सिरसा के विभिन्न इलाकों में दौरे कर रहे हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज सीएम सिरसा के डबवाली क्षेत्र में पहुंचे थे

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों सिरसा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसी के चलते सीएम सिरसा के विभिन्न इलाकों में दौरे कर रहे हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज सीएम सिरसा के डबवाली क्षेत्र में पहुंचे थे। वंहा वे एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान वे आमजन से नशे के बारे में बात कर रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि नशा बढ़ता जा रहा है लेकिन हमारी सरकार नशे के प्रति पूरी सचेत है और नशे पर रोक लगाने के लिए अनेक कार्य कर रही है। जनसंवाद करते वक्त उन्होंने नशे पर रोक लगाने की बात कही और कहा कि हम नशे पर पूरी तरह से रोक लगा रहे हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि बढ़ते नशे को रोकने के लिए कोई अपने सुझाव साँझा करना चाहता है तो बताइये। इस दौरान एक व्यक्ति खड़ा हुआ जो अपनी बात कहने लगा।

 

 लेकिन आप अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें सुझाव जरूर दें इसी बात को बीच में काटते हुए एक व्यक्ति बीच में से कुछ बोलता है।

 तो सरकार के नुमाइंदे व पुलिस प्रशासन उसे वहां से घसीटते हुए बाहर ले जाती है और मुख्यमंत्री खुद माइक में कहते हैं कि यह आम आदमी पार्टी का आदमी है और इसे बाहर फेंको और इसकी पिटाई करो और यहां पर राजनीति करने की जरूरत नहीं।

उसकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये राजनीति करने वाला व्यक्ति है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। सीएम ने बिगड़े बोल बोलते हुए कहा कि इसे उठा कर बाहर फेंको और इसकी पिटाई करो। सीएम बार-बार यही कहते सुनाई दिए कि इसको बाहर फेंको, राजनीति मत करने दो। बोले कि ये यंहा तमाशा करने आया है क्या। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर यही कहा कि यंहा राजनीति करने की जरुरत नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल सिरसा के गांव खैरेकां में मुख्यमंत्री को जनता का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ और तो नहीं गांव में पहले नशे के बारे में मुख्यमंत्री को बताना चाहा तो मुख्यमंत्री यह कहते हुए पल्ला झाड़ते हुए नजर आए कि तुम तो किसी की सिखाई हुई आई हो।

डबवाली में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज

50 से अधिक किसान मुख्यमंत्री से सरसों खरीद में आ रही परेशानी, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने, आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर मिलना चाहते थे।

लेकिन जब पुलिस ने मिलने नहीं दिया तो किसान बिफर पड़े और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने 2 किसानों को मांगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दी थी लेकिन सभी किसान एक साथ मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने पर अड़ गए, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया और हालात बेकाबू हो गए।

किसानों पर लाठीचार्ज, AAP नेता को पंडाल से उठाया, रिहाई को लेकर धरने पर  बैठे किसान | Haryana CM Manohar Lal Jansamvad Dabwali Kalawali Nahari  Patwari Suspended Ranaia Assembly - Dainik Bhaskar

पुलिस ने सभी किसानों को लाठीचार्ज के बाद हिरासत में ले लिया गया। किसानों के साथ आशा वर्करों को भी हिरासत में लिया गया है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram