logo

Sirsa: पुलिस ने दी शाहपुर बेगू गांव में दस्तक, नशा मुक्ति को लेकर किया एक घंटे तक मंथन

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव शाहपुर बेगू में नशे को लेकर विवाद बढ़ा है। ऐसे में ग्रामीणों ने शहर पहुंचकर एसपी ऑफिस पहुंचकर पड़ाव डालने की योजना बनाई, लेकिन इससे पहले ही शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव में दस्तक दे दी। पंचायत भवन में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और इस …
Sirsa: पुलिस ने दी शाहपुर बेगू गांव में दस्तक, नशा मुक्ति को लेकर किया एक घंटे तक मंथन

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव शाहपुर बेगू में नशे को लेकर विवाद बढ़ा है। ऐसे में ग्रामीणों ने शहर पहुंचकर एसपी ऑफिस पहुंचकर पड़ाव डालने की योजना बनाई, लेकिन इससे पहले ही शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव में दस्तक दे दी। पंचायत भवन में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और इस समस्या से मुक्ति के लिए करीब एक घंटे तक मंथन भी किया। इस दौरान गांव में नशा बेचने के आरोपी महिला को भी लताड़ा गया। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील भी की ताकि नशा को जड़ से समाप्त किया जा सके।

गांव में नशा पैर पसार चुका है और इससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नशा रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई नहीं करती, शिकायत करते हैं तो दबंग धमकियां देते हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने योजना बनाई कि शहर लघु सचिवालय पहुंचकर घेराव करेंगे और मीडिया को स्थिति बताएंगे।

इस संबंध में गांव की स्थिति के आधार पर ग्राउंड रिपोर्ट अमर उजाला ने भी प्रकाशित की और नशा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया। इस पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक ने एक टीम को गांव में भेजा। इस दौरान सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह और महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह गांव में पहुंचे।

सुबह 11 बजे पहुंची पुलिस टीम ने पंचायत भवन में गांव के मौजिज लोगों के साथ करीब एक घंटे तक मंथन किया और नशा मुक्ति के लिए बातचीत की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा की जड़ें फैलने में करीब 35 से 40 वर्ष का समय लगा है, ऐसे में से जड़ से समाप्त करने में भी समय लगेगा, एक दम से अचानक नशा को खत्म करना संभव नहीं है। इस संबंध में प्रयास सभी को मिलकर करने होंगे।

बैठक लाइव
थाना प्रभारी ईश्वर सिंह : आज हमें गांव के हालात से दुखी हैं और खुशी इस बात की है, बुराई के खिलाफ महिलाएं एकजुट हुईं हैं। सुविधाओं का रोना नहीं रोना, हमें हमारा गांव बचाना है। ख्याल रखना इस मुहिम में राजनीति न हो। आपसी रंजिश में किसी निर्दोष के साथ अन्याय न हो। बस आपका सहयोग जरूरी है नशा तस्कर तो किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा यह हमारा आपसे दावा है।

ग्रामीण चंद्र व सर्वजीत : जनाब, स्कूल के सामने नशा बिकता है। इतना ही नहीं गली-गली में भी नशे का प्रकोप है और मेडिकल पर भी नशा आसानी से मिल जाता है। ऐसी कोई जगह गांव में नहीं है, जहां नशा न मिलता हो।

ईश्वर सिंह, थाना प्रभारी : गांव में नशा रोकने के लिए ग्रामीण जिस प्रकार आज आगे आए हैं, इसे निरंतर बनाए रखें। बाकी काम हमारा है, किसी भी प्रकार का नशा बेचने वाला किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो किसी भी स्तर का व्यक्ति क्यों न हो।

थाना प्रभारी मंजू रानी : ग्रामीण बताएं कि कौन नशा बेचता है, हम कार्रवाई करेंगे।
ग्रामीण महिला कर्मजीत : मैडम जी, शिकायत तो कर दें पर कुछ लोग हमारे खिलाफ हो जाते हैं। इतना ही नहीं शिकायत करने पर धमकियां भी मिलती हैं। बताओ हम क्या करें?

महिला थाना प्रभारी मंजू रानी : देखिए, आप ऐसे डरोगे तो समस्या का समाधान नहीं होगा। बुराई के खिलाफ खड़े होने वालों के समक्ष समस्याएं तो आती हैं। इस दौरान दो तिहाई लोग भी खड़े हो जाएं तो समाज में सुधार के लिए पर्याप्त है।

ग्रामीण बोले : पुलिस तस्करों व नशेड़ियों को पकड़ती तो है, परंतु फिर छोड़ देती है ऐसे में क्या फायदा।
ईश्वर सिंह : इस मामले में पुलिस के खिलाफ लोगों की एक धारणा बनी हुई है कि पुलिस गुनाहगारों को छोड़ देती है, परंतु बहुत कम लोगों को यह जानकारी होती है कि पुलिस के भी अपने दायरे होते हैं। कानून के हिसाब हमें चलना होता है। किसी ने शिकायत कर दी और हमने उसे पकड़ लिया, लेकिन उससे कुछ बरामद नहीं हुआ तो ऐसी सूरत में आरोपी को लाभ मिलता है।

ग्रामीणों ने एक महिला की तरफ इशारा करकहा – ये नशा बेचती है 
एक वृद्ध महिला के खिलाफ गांव के लोगों का काफी रोष था। जिसकी तरफ इशारा करते हुए लोगों ने कहा कि इसके बेटे नशा करते है और बेचते हैं। जब इसकी शिकायत करते हैं, तो हमें धमकी मिलती है। इस दौरान उक्त महिला ने अपनी सफाई देने का प्रयास किया, लेकिन निरीक्षक ईश्वर सिंह ने महिला से कहा कि बहुत हो गया आज तेरी नहीं, गांव वालों की सुनने आए हैं। वक्त रहते संभल जा, वरना सही नहीं होगा। तेरे बेटे नशेड़ी हो गए तो क्या तू पूरे समाज को खराब करेगी। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram