CNG BIKE – अब कार के बाद मोटरसाइकल भी चलेगा CNG पर,इस तारीख को उतरेगी मार्केट मे,बजाज बनेगी पहली कॉम्पनी
CNG Motercycle : अब कार के बाद मोटरसाइकिल सवार की जेब को भी मिलने वाली है राहत।बजाज कंपनी लेकर आ रही है देशवासियों के लिए Bajaj की CNG बाईक।आपको बता दे कि बजाज कपंनी देश की सबसे बड़ी कंपनी है और अब यह कंपनी महंगाई को ध्यान मे रखते हुए CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल मैदान मे उतार रही है। देशवासियों को बता दे कि Bajaj Automobile देश मे सबसे पहली सीएनजी बाईक उतार कर इतिहास रचने जा रही है जोकि जून 2024 मे संभव हो जाएगा।
CNG बाईक बनाने वाली बजाज कपनी पहली कपनी होगी।कपनी इस बाईक को 100 cc से शूरू करके 160सीसी तक लेकर जाएगी।
फिर्चस क्या क्या ओगें
Bajaj कपंनी व देश की पहली मोटरसाइकिल CNG से चलने वाली Platina Bike के रूप मे देखी जा सकती है जिसको Bruser E101 के नाम से लांच किया है जा सकता है। डेवलपमेंट आखिरी चरण में है। कंपनी के प्लानिंग के अनुसार इस CNG मोटरसाइकिल को 6 महीने के अंदर लॉन्च कर देगी। इसके कुछ प्रोटोटाइप बनाए जा चुके हैं। मोटे तौर पर 1.2Kg टैंक से 120Km का माइलेज मिलता है।
बजाज अपने पोर्टफोलियो में ‘क्लीनर फ्यूल’ की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहती है, जिसमें ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है। वो शुरुआत में सालाना करीब 1 से 1.20 लाख CNG बाइक का प्रोडक्शन करेगी। जिसे बाद में बढ़ाकर करीब 2 लाख यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। बता दें कंपनी ने CNG मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है। इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है।
कंपनी के Executive Director ने बताया कि CNG Cleaner डीजल की बजाय अधिक officiate है। उन्होंने बताया कि CNG नेगलिजिबल पार्टिकुलर मैटर एमिशन के कारण डीजल की तुलना में ज्यादा साफ फ्यूल है, मगर यह शून्य-उत्सर्जन फ्यूल नहीं है। यही वजह है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में LPG गैस (LPG), कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG), इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल जैसे मॉडल पर भी काम कर रही है। यह भी जल्द देखने को मिलेगा।