जिला पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा, सात शराब तस्करों को काबू कर 117 बोतल अवैध शराब बरामद की

सिरसा--- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों से 7 शराब तस्करों को काबू कर उनके कब्जा से 117 बोतल देसी तथा नाजायज शराब बरामद की है ।
पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान डिंग थाना के गांव पतली डाबर क्षेत्र से नाथूराम पुत्र बलीराम निवासी पतली डाबर को 15 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने सनी उर्फ रामचंद्र पुत्र फुलाराम निवासी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा को 13 बोतल देशी शराब के साथ चतरगढ़ पट्टी क्षेत्र से काबू किया है
। एक अन्य घटना में एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस की टीम ने गस्त के दौरान राजेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा को 36 बोतल देशी शराब के साथ हुड्डा सेक्टर 19 सिरसा क्षेत्र से काबू किया है। जिला की रानिया थाना पुलिस ने जग्गा सिंह पुत्र फोजा सिंह निवासी कुत्ताबढ को 20 बोतल नाजायज हथकढ शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है। वहीं एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कंगनपुर रोड, सिरसा को 14 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । एक अन्य घटना में शहर थाना सिरसा पुलिस ने
धर्मवीर पुत्र गंगाराम निवासी जेजे कॉलोनी को 14 बोतल देशी शराब के साथ अनाज मंडी, सिरसा क्षेत्र से काबू किया है। एएनसी सिरसा पुलिस की एक टीम ने गस्त व चेकिंग के दौरान गांव सिकंदरपुर निवासी एक व्यक्ति जरनेल सिंह पुत्र राजा सिंह को उसी के गांव से पांच बोतल हथकढ शराब के साथ काबू किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा आम जन से भी आह्वान किया गया है, कि अवैध शराब तस्करों तथा अवैध खुर्दा संचालकों के बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।