logo

मेरा जिला सिरसा नशामुक्त सिरसा अभियान की चोपटा में हुई भव्य लॉन्चिंग

Grand launch of My District Sirsa Drug Free Sirsa campaign took place in Chopta
 
Grand launch of My District Sirsa Drug Free Sirsa campaign took place in Chopta

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान के तहत 17फरवरी को चोपटा में मेरा जिला सिरसा नशामुक्त सिरसा अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमें  श्री श्रीकान्त जाधव जी, ए डी जी पी, मधुबन, करनाल तथा बहन गीता भारती जी, कमिशनर, हिसार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकरत की। इसके अलावा सिरसा के एस डी एम श्री राजेन्द्र कुमार जी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

इस शुभारम्भ समारोह में श्री श्रीकान्त जाधव जी ने अपने उत्साहवर्धक उदबोधन में नशों से निजात पाने के लिए सरकार तथा पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की विस्तापूर्वक जानकारी दी, उन्होंने सभा में उपस्थित बच्चों का बड़ी गर्मजोशी से उत्साहवर्धन किया और उनके बीच जाकर व्यक्तिगत तौर पर भी मुलाकात की। उन्होंने धाकड़ अभियान के बारे बताते हुए कहा कि धाकड़ वो है जो हमारे देश की गरिमा के प्रति समर्पित है, जो भारतरीय संस्$कृति का अनुसरण करते हुए अपने माता पिता और परिजनों का सम्मान करता है। श्री जाधव जी ने सभा में उपस्थित नारी शक्ति के सम्मान में भी अपनी दिली भावनाएं प्रकट की और नशामुक्त परिवार बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका की सराहना की। इस विशाल सभा मे उन्होंने सक्रीन के माध्यम से कहानियों, गीतों तथा अन्य डाक्युमैंट्रीज़ के द्वारा नशे से हो रहे नुकसान के बारे में सबको जागरूक किया।

इस मौके बहन गीता भारती जी ने भी अपने प्रेरणादाई उदबोधन में चोपटावासियों को इस विशाल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरूआत अपने घर से ही करनी होगी, हरेक व्यक्ति विशेष को निजी तौर पर प्रयास करके इस भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए आगे आना होगा, अगर महिलाएं इस कार्य को अपना दायित्व समझ कर प्रयास करें तो निश्चित ही हम नशामुक्त समाज बनाने में सफल हो सकेंगे। जो लोग नशों से मुक्त हैं उनका उन्होंने इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए विशेष आहवान किया।

राजयोगिनी बिन्दु बहन जी ने सभा को अपनी आन्तरिक शक्तियों को मेडिटेशन के माध्यम से जागृत करने की प्रेरणा दी और कहा कि इ्र्रश्वरीय नशे में वो ताकत है जो हमें अन्य सभी नुकसान देने वाले नशों से मुक्त कर स्वस्थ और स्वच्छ जीवन जीने की शक्ति प्रदान करता है इसलिए शक्तियों के महा स्त्रोत शिव पिता परमात्मा से अपना नाता जोड़ कर हम खुद को खुद ही नशामुक्त और सशक्त बनाएं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी के रामनिवास जी ने भारतीय संस्$कृति की महानता का एहसास करवाते हुए कहा कि हम उस देश के वासी हैं जहां श्री राम ने 14 वर्षों के लिए साम्राज्य छोड़ा, महावीर गौतम बुद्ध ने पूरी पृथ्वी का राज्य छोड़ा, शहीद भगत सिंह ने देश के लिए अपना जीवन छोड़ा, तो जब हमारी रगों में भी वो ही रक्त है तो हमारे लिए नशा छोडऩा कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने  स्वामी विवेकानन्द जी सहित उन शहीदों को भी याद किया जिन्होंने अपने युवाकाल में खुद को देश सेवा में समर्पित किया और पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया। उन्होने कहा कि देश प्रेम का नशा, समाज सेवा का नशा वो उच्चकोटि का नशा है जो हमारी आत्त्मा को सुकून और हमारे परिवार को खुशी प्रदान करता है इसलिए हम अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करें और इस पवित्र अभियान में आगे  कदम बढ़ाएं।

अभियान की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्वलन तथा शिव ध्वजारोहण से की गई। इस मौके स्कूली बच्चों नें अपने नृत्यों, गीतों तथा नुक्कड़ नाटिका के द्वारा उक्त विषय पर सुन्दर सन्देश दिया और अन्त में बी के सुनीता ने सभा से नशामुकत रहने की प्रतिज्ञा कराई। 

कार्यक्रम में हरियाणा पंचायत संघ की उपाध्यक्ष बहन सन्तोष बैनीवाल जी, नायब तहसीलदार अरविन्द यादव जी, पंचायत समिति नाथूसरी चोपटा के चेयरमैन श्री सूरज बूमरा जी, सरपंच रीटा कासनिया जी सहित अनेकों गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">