logo

SIRSA NEWS : मासिक मीटिंग में पेंशनर्स की मांगों को लेकर की चर्चा

Hardum Haryana News
hhn
सिरसा। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक प्रधान वी के गर्ग की अध्यक्षता में बरनाला रोड स्थित पेंशनर मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। मंच का संचालन यूनिट सचिव रणसिंह यादव ने किया। उन्होंने यूनिट कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से ब्यौरा दिया। मीटिंग में पेंशनर की प्रमुख मांगों, जिनमें फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी देने, रिटायर्ड पेंशनर्स को 65, 70 और 75 वर्ष की आयु होने पर पेंशन में 5, 10 और 15 प्रतिशत वृद्धि करने, पेंशनर्स को कैशलेस मेडिकल की सुविधा एचवीपीएन की तर्ज पर शीघ्र अति शीघ्र प्रदान करने, मैडिकल भत्त्ता 1000 रुपए मासिक से 3000 रुपए किए जाने, पेंशनर्स को बिजली के फ्री यूनिट कार्यरत कर्मचारियों के मुताबिक दिए जाने, पेंशनर्स को मैडिकल बिल क्लेम करने की सुविधा उसके निवास स्थान के नजदीकी डीएचबीवीएन डिवीजन में सबमिट किए जाने सहित तमाम मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। मीटिंग में सीबी गाबा, आत्मा राम सेठी, भोलाराम, बलवान सिंह, बृजलाल, देसराज, फकीरचंद सहित करीब 40 पेंशनर्स को जनमदिन की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मीटिंग में एम आर सचदेवा, एल आर विरमानी, गुलशन वधवा, डीआर वर्मा, एम एस रोहिल्ला, आर के बिश्नोई ने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रसन्न सिंह, महेंद्रपाल, मालाराम, मनीराम, देसराज, बनवारीलाल, कृष्ण मुरारी सहित सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now