logo

श्रद्धा से मनाई ब्रह्मलीन स्वामी अचलानंद गिरी की जयंती

Brahmalin Swami Achalanand Giri's birth anniversary celebrated with devotion
nn

सैकड़ों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद


सिरसा। स्थानीय बी-ब्लॉक पार्क में बीते शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन स्वामी अचलानंद महाराज की जयंती पूरी श्रद्धा से मनाई।

इस अवसर पर सत्संग एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया

जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एकस्वर में कहा कि स्वामी अचलानंद महाराज सदैव आध्यात्मिक ज्ञान व सेवा पर जोर देते थे।

उन्होंने ताउम्र जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रेरित करते थे।

उन्हीं से प्रेरणा पाकर समस्त श्रद्धालु पूर्णिमा एवं अमावस्या पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को भोजन करवाया जाता है।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने स्वामी जी की याद में भजन प्रस्तुत कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भंडारा आयोजित किया गया

जिसमें उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

भंडारे में अपना योगदान देने वालों में वेद मल्होत्रा, उमेश, प्रेम नरूला, ओम, हरीश नरूला, राजेश मल्होत्रा, संदीप मल्होत्रा, देवराज, रमेश, बालकृष्ण विज, पप्पू मुंजाल, राजू

खत्री, वेद, सुमन मित्तल, राज खुंगर, प्रिंस मदान, नंद मल्होत्रा, डॉ. मनीष, वीरभान मेहता, डॉ. सतीश, अनिल गुप्ता, गुरदीप सैनी, गिरिश सपरा, अरविंद्र सिंह, नीना कोचर,

रितु मल्होत्रा, मंजु, नीलम खुराना, अनु, सरोज नरूला, वंदना, ज्योति नरूला, अक्षय, प्रवीण रानी, शशि, श्याम कामरा, वीना गुप्ता व कुलवंत सिंह शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">