logo

Punjab News - सुखबीर बादल को सुनाई गई सजा,राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले में श्री अकाल तख्त...

Punjab News
ZAXSCDFGV
सजा,राम रहीम को माफी

श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई गई है. ये सजा राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले में सुनाई गई है. सुखबीर सिंह बादल को गले में तख्ती पहननी होगी. इसके साथ ही जूठे बर्तन साफ करेंगे. लंगर घर में सेवा करेंगे, श्री दरबार साहिब के बाहर गेट पर पहरा देना होगा.

सुखबीर सिंह बादल ने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली है. सुखबीर बादल से फखर-ए-कौम सम्मान वापस लिया गया है. श्री अकाल तख्त साहिब ने सोमवार (2 दिसंबर) को जो निर्णय लिया है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दिया गया फखरे क़ौम सम्मान वापिस लेने का ऐलान किया गया है.


2011 में श्री अकाल तख्त साहिब ने दिया था सम्मान


दिसंबर 2011 में श्री अकाल तख्त साहिब ने पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मान दिया था. फखरे कौम का मतलब है "Pride of religion". शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को और उसके साथियों को श्री अकाल तख्त साहिब ने दोषों को कबूल करने  पर सजा (तनख़ाह ) लगाई. 


सुखबीर बादल और सुखदेव सिंह ढींडसा स्वर्ण मंदिर में देंगे पहरा


सुखबीर सिंह बादल जो पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से चल नहीं सकते और पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा जिनकी उम्र ज्यादा है, वो स्वर्ण मंदिर के गेट पर एक घंटा व्हील चेयर पर बैठकर पहरा देंगे. इसके अलावा बाकी नेता स्वर्ण मंदिर में बाथरूमों की एक घंटा सफाई करेंगे. जितने भी नेताओं को तनख़ाह लगाई है, वो इसके संबंध तनखाह (सजा) के दौरान गले में तख्ती लटका कर रखेंगे.


सुखबीर बादल और सुखदेव ढींडसा के अलावा बाकी नेता एक घंटा लंगर में जाकर वर्तन धोएंगे. सुखबीर सिंह बादल को और उनके साथियों को श्री अकाल तख्त साहिब ने दोषों को कबूल करने पर तनख़ाह लगाई. इसके साथ ही कहा गया है कि सभी अकाली दल के बागी और दागी पार्टी की मजबूती के लिए काम करें.


पंजाब के पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने क्या कहा?


पंजाब के पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा, "हम श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करेंगे. जो सजा सुनाई गई है उसे सिर झुकाकर मानेंगे. ये हमारा कर्तव्य है, हर सिख को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों को मानना है. इसलिए जो फैसला हुआ है, सेवा लगी हम उसे पूरी करेंगे. 


बादल साहब से सम्मान वापस लिए जाने के सवाल पर ढींढसा ने कहा, ''उन्होंने सोच विचार करने के बाद ही सारे फैसले लिए हैं. मैं उस पर क्या कह सकता हूं. जो किया है, वो अच्छा किया है. इस फैसले से सभी को सीखना चाहिए. गलतियां हुई हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. हमें इस बात की खुशी है कि जो मुद्दे हम लेकर आए थे, वो बातें सारी सही हुई हैं. हमने जो बातें कही थीं वो सारी सच हुई. 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now