Sat, 05 Aug 2023
IAS Aishwarya Sheoran : IAS ऐश्वर्या श्योराण ने मॉडलिंग करियर छोड़कर चुना UPSC का रास्ता
Pooja hardum
ऐश्वर्या श्योराण राजस्थान के चुरू की रहने वाली है।
ऐश्वर्या श्योराण ने UPSC परीक्षा में अपनी केरियर बनाने के लिए मॉडलिंग करियर खत्म कर दिया।
ऐश्वर्या ने साल 2014 में फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।
ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी परीक्षा पास करके दिखाई है।
ऐश्वर्या ने 10 महीने घर तैयारी करके पहले ही प्रयास में 93वीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं।
ऐश्वर्या बचपन से पढ़ाई में तेज रही है, साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की।
ऐश्वर्या श्योराण ने 12वीं कक्षा में 97.5% अंक हासिल किए थे वो स्कूल टॉपर थी।
ऐश्वर्या ने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की।