किसानों पर बिजली चोरी के जुर्माने की दरें बढ़ाने से सीएम नाराज, सर्कुलर वापस

CM angry over increasing the rates of electricity theft penalty on farmers, circular withdrawn
 

किसानों पर बिजली चोरी के जुर्माने की दरें बढ़ाने से सीएम नाराज, सर्कुलर वापस

बोले, एचईआरसी का आदेश मानने को बाध्य नहीं, अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना की घोषणा

 Hardum Haryana News:  चंडीगढ़। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) की सिफारिश के बाद बिजली चोरी करने पर किसानों पर 60 गुना तक दर बढ़ाने के सर्कुलर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कड़ी नाराजगी जताई है। सरकार ने सर्कुलर को वापस ले लिया है। साथ ही गरीबों के लिए अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना भी शुरू की है।

हरियाणा निवास में आयोजित प्रेसवार्ता में मनोहर लाल ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के ई सर्कुलर से किसानों पर बहुत बड़ा जुर्माना तय हो रहा था। सर्कुलर में जुर्माने की राशि छह लाख तक बना दी गई थी, जबकि पहले दो हजार से 20 हजार रुपये तक जुर्माना लगता था। जैसे ही इस सर्कुलर के बारे जानकारी मिली सरकार ने निर्णय लिया कि सर्कुलर को लागू नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचईआरसी के आदेश मानने के लिए सरकार बाध्य नहीं है। अगर एचईआरसी फैसले पर अड़ती है तो सरकार बढ़ी हुई दरों के अनुसार राशि जमा कराएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि फसल खराब होने का मुआवजा एक जून तक किसानों के खाते में पहुंचने लगेगा।


पहली से किसानों के खाते में पहुंचने लगेगा फसल खराब होने का मुआवजा

वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी गांवों में मिलेगी 24 घंटे बिजली मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 80 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। वर्ष 2014 में 105 गांव में बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन आज 5694 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इस वर्ष के अंत तक बाकी बचे गांवों में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दायरे में लेकर आएंगे।

एक लाख वार्षिक आय वालों के कनेक्शन जोड़ने की तैयारी, मूल बकाया की 50% राशि माफ

अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना के तहत सालाना एक लाख आय वाले ऐसे अंत्योदय परिवार जिनके बिजली कनेक्शन बिल भुगतान न होने से कट चुके हैं, को मूल बकाया की 50% राशि माफ कर तुरंत कनेक्शन दिए जाएंगे। मूल राशि का 50% या अधिकतम साल का औसतन बिजली बिल जमा कर कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।