हरियाणा मे ड्रोन के उपयोग से खेती में आएगी नई क्रांति, नि:शुल्क ड्रोन प्रशिक्षण आवेदन शुरू, लाभार्थी जल्द करें आवेदन।

New revolution will come in agriculture with the use of drones in Haryana, free drone training application started, beneficiaries should apply soon.
 

 हरियाणा मे ड्रोन के उपयोग से खेती में आएगी नई क्रांति, नि:शुल्क ड्रोन प्रशिक्षण आवेदन शुरू, लाभार्थी जल्द करें आवेदन।

Hardum Haryana News। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में 58 युवा व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषि उपनिदेशक डाण् बाबूलाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रक्रिया किसानों को पूर्णतया निश्शुल्क प्रदान की जाएगी।

13 जून तक विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण दो चरणों में आठ दिन में पूरा कराया जाएगा।

आवेदक कम से कम 10वीं पास व वैद्य पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर ४ का सदस्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार भी विभाग वहन करेगा।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक साथ 500 किसानों और युवकों को ड्रोन चलाने का फ्रि प्रशिक्षण दिया जाएगा। जरूरी दस्तावेज के साथ वैध पासपोर्ट धारक कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आवेदक की आयू 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए व सीएचसी एफपीओ का सदस्य होगा वही आवेदन के पात्र माना जाएगा।

जबकि लाभार्थियों का चयन संबधित जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरिय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।

अधिक जानकारी व पंजीकरण के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 या जिला के कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता से संपर्क करें या फिर कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ लें सकते है।