ईओ के पिछले कार्यकाल का भी जल्द करूंगा खुलासा: वेद भाट
ईओ के पिछले कार्यकाल का भी जल्द करूंगा खुलासा: वेद भाट
जांच कमेटी नहीं बनी तो फिर से लगाऊंगा धरना
सिरसा।
यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव वेद भाट ने एक प्रेस बयान में कहा कि नगर परिषद में अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा मिलकर अफगानी लुटेरों की तरह शहर के विकास के लिए आई राशि को लूटकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसक पर्दाफाश करने के लिए उन्होंने कमेटी कार्यालय में अर्धनग्न होकर धरना लगाया था, लेकिन ईओ अतर सिंह ने एक सप्ताह पूर्व इस आश्वासन पर धरना उठाया था कि वो इस मामले में तुरंत कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वेद भाट ने कहा कि उन्होंने ईओ से कुछ सवालों के जवाब मांगे थे, जिन पर ईओ ने जल्द कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में भी ईओ अतर सिंह सिरसा में ईओ रह चुके हंै। वेद भाट ने कहा कि 2016 के उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा जोखा भी उनके पास है, जिसे जल्द मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर उनके कार्यकाल के जांच की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार 42 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाकर कमेटी अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे थे, वही ठेकेदार अब नप अधिकारियों के चहेते बने बैठे हंै। उन्हीं ठेकेदारों को शहर के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है, जिसमें भारी धांधली होने की आशंका है।
बड़ी बात ये है कि इन विकास कार्यों संबंधी ईओ की ओर से कोई एस्टीमेट नहीं दिया गया है। जिससेकयास लगाए जा रहे हंै कि यहां भी पूर्व की भांति करोड़ों रुपए के बिल बिना जांच पड़ताल के कागजों में ही बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ईओ की ओर से इस मामले में कोई जांच नहीं करवाई गई तो उन्हें फिर से मजबूरन धरना लगाने पर विवश होना पड़ेगा।