कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल की जान का दुश्मन क्यों बना निहंग सिख, जानिए

 

जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की जिंदगी खतरे में है। कपल को खतरा किसी गैंगस्टर से नहीं बल्कि एक निहंग सिख से है। जिस कपल को धमकी दी गई है वह भी सिख है। धमकी देने वाले निहंग सिख ने इस कपल पर पगड़ी को दागदार करने का आरोप लगाया है। उसकी इस धमकियों से कम जाकर कपल ने हाई कोर्ट की शरण ली इस पर हाईकोर्ट ने दोनों को सुरक्षा मुहैया करवा दी। बावजूद इसके निहंग सिख का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। उसका कहना है चाहे कपल कितने ही सुरक्षा ले रहे वह उन्हें छोड़ने वाला नहीं। निहंग सिख ने कहा कि जो भी पगड़ी को दाग लगा रहे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

निहंग मान सिंह अकाली ने दो टूक कहा कि हाईकोर्ट का आदेश आने का यह मतलब नहीं कि हम मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। यदि कोई ज्यादा करेगा तो फिर हम नहीं या फिर वो नहीं। निहंग ने यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि ये  जेले हमारे लिए हीबनी है। निहंग सिंह ने कहा कि कपल को अपनी जिंदगी निजी रखनी चाहिए। 

गौरतलब है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपनी जान को खतरा बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उन्होंने  याचिका में कहा था कि उनकी जान को खतरा है। इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर कपल अरोड़ा परिवार की सुरक्षा के आदेश जारी किए थे, लेकिन निहंग सिंह कपल को छोड़ने को तैयार नहीं