हरियाणा में आज से बनने शुरू होंगें नए बीपीएल कार्ड, देखें आवेदन,अंतिम तिथि,दस्तावेज सहित सभी आवश्यक जानकारियाँ

New BPL cards will start being made in Haryana from today, see all necessary information including application, last date, documents

 
 

हरियाणावासियों को पिछले लम्बे समय से ये परेशानी आ रही थी कि उनके बीपीएल राशन कार्ड लम्बे समय से बन नही रहे थे। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकारी फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी।

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणावासियों को पिछले लम्बे समय से ये परेशानी आ रही थी कि उनके बीपीएल राशन कार्ड लम्बे समय से बन नही रहे थे। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकारी फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी।

जिसके संबंध में CMO HARYANA द्वारा 7 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू होंगे। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी गलतियां ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए PPP PORTAL पर CAMP LOGIN का ऑप्शन दे दिया है। इन कैंप में इनकम वेरिफिकेशन को छोड़ कर अन्य गलतियों को सही व अपडेट किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि

1 January 2023 से

बीपीएल राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बाद में अपडेट की जाएगी।

योग्यता और डॉक्युमेंट्स

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए

बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या देखा जायेगा

कच्चा मकान है या पक्का मकान?

बाइक कार कोई वाहन है या नही?

गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?

परिवार की सालाना आय,  सरकारी नौकरी आदि जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।

डॉक्युमेंट्स की सूची 

परिवार की फोटो

परिवार पहचान पत्र

कास्ट सर्टिफिकेट

रेजिडेंस सर्टफिकेट

बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।

पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)

हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।

बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा।

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।

जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।

सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें।

मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।

परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।

How To Search New Ration Card: राशन कार्ड कैसे सर्च करें?

हरियाणा सरकार ने ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। जिसकी सहायता से योग्य उमीदवार का राशन कार्ड आपके आप फैमिली आईडी के डाटा अनुसार बनेगा।

अपना राशन सर्च करने के लिए आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा।