हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 663 करोड़ रुपए की राशि की 18 खरीद प्रक्रियाओं को मिली मंजूरी 

18 procurement processes worth Rs 663 crore approved in the meeting of the High Power Purchase Committee

 

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हाई पावर पचरेज कमेटी में पावर, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित कई विभागों की लगभग 663 करोड़ रुपए की राशि की 18 खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है।

HARDUM HARYANA NEWS

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हाई पावर पचरेज कमेटी में पावर, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित कई विभागों की लगभग 663 करोड़ रुपए की राशि की 18 खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी में आगामी शिक्षा सत्र के लिए पहली से 5वीं तथा कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किताबें खरीदने के अलावा प्ले वे स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए खिलौने एवं किताबें खरीदने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसके साथ ही पुलिस, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग के लिए 152 बोलेरों गाड़ियों को खरीदने तथा खाद्य एवं पूर्ति विभाग के लिए फोर्टीफाईट चावल की खरीद की भी मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक में की गई खरीद से सरकार को लगभग 20-22 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

बैठक में शिक्षा मंत्री श्री कवंर पाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल, श्रम मंत्री श्री अनूप धानक, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, डॉ. महावीर सिंह, श्री आनन्द मोहन शरण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एक पैटर्न है।