Haryana Panchayat Election : नवनिर्वाचित सरपंच को ग्रामीणों ने पहनाई नोटों से बनी 11 लाख की माला,माला की लम्बाई देख हर कोई हैरान  

Haryana Panchayat Election: Villagers garlanded the newly elected Sarpanch with notes worth 11 lakhs, everyone was surprised to see the length of the garland

 
ग्रामीणों द्वारा पहनाई गई नोटों की माला पहनाई गयी जोकि आकर्षण का केंद्र बन गई। जीत के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पांच सौ रुपये के नोटों से बनी 11 लाख की माला सरपंच को पहनाई।

HARDUM HARYANA NEWS

फरीदाबाद

हरियाणा में तीनों चरण के पंचायती चुनाव संपन्न हो चुके हैं। सभी गांवों के पंच सरपंचों की लिस्ट आ चुकी है। ऐसे में हरियाणा के एक गांव फतेहपुर तगा में जीत के बाद नवनिर्वाचित सरपंच आस मोहम्मद को ग्रामीणों द्वारा पहनाई गई नोटों की माला पहनाई गयी जोकि आकर्षण का केंद्र बन गई। जीत के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पांच सौ रुपये के नोटों से बनी 11 लाख की माला सरपंच को पहनाई।

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटों की माला की लंबाई इतनी अधिक थी कि सरपंच को मकान के पहली मंजिल पर खड़ा किया गया। इसके बाद माला गर्दन में पहनाकर नीचे लटकाई गई। पहली मंजिल पर खड़े हो के बावजूद नोटों की माला जमीन छूने से कुछ ही ऊपर रह गई।

माला पहनकर आस मोहम्मद ने ग्रामीणों का अभिवादन किया और उनकी तरफ से शुभकामनाएं स्वीकार की।गांव वालों का गांव के नवनिर्वाचित सरपंच के प्रति मान-सम्मान असल में काबिलेतारीफ है। 

 माला की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल 
ग्रामीणों ने भी इस पल को अपने मोबाइल में फोटो और वीडियाे के साथ कैद किया। आस मोहम्मद की नोटों की माला पहनेे हुए फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। आज तक हम देखते थे कि अभिवादन के लिए फूलों की बड़ी माला पहनाई जाती है। नोटों की इतनी बड़ी माला कम ही देखने को मिलती है।

इससे पहले भी गांव की एकता की मिसाल हरियाणा के ही एक गांव में देखने को मिली थी जंहा हारे हुए सरपंच प्रत्याशी को 2 करोड़ से अधिक की धनराशि और एक गाडी गांव वालों ने सम्मानपूर्वक भेंट की थी।