हरियाणा में मानव तस्करी कर मंगवाई जा रही भीख, लापता लोगों की होगी तलाश

Human trafficking is being ordered in Haryana, search for missing people will be done

 
हरियाणा सरकार ने लापता लोगों की तलाश के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में गृह मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है। गृह मंत्री विज ने हरियाणा पुलिस को गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए 4 महीने का टाइम दिया है। दिए गए समय में यदि पुलिस इस काम को पूरा नहीं कर पाती है तो यह जिम्मेदारी स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी जाएगी।
 

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणा सरकार ने लापता लोगों की तलाश के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में गृह मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है। गृह मंत्री विज ने हरियाणा पुलिस को गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए 4 महीने का टाइम दिया है। दिए गए समय में यदि पुलिस इस काम को पूरा नहीं कर पाती है तो यह जिम्मेदारी स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी जाएगी।


गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य के लापता व्यक्तियों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (CCTNS) में डाटा भरने के दिए निर्देश भी दिए हैं। विज ने अधिकारियों से कहा है कि अब तक ढूंढे गए लापता व्यक्तियों का इंटीग्रेटेड इस्वैस्टीकेट फार्म (IIF-9) को भरने के लिए अभियान शुरू किया जाए।


होम मिनिस्टर अनिल विज ने बताया कि मानव तस्करी रोधी इकाइयों और जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2020, 2021 और 31 अक्टूबर, 2022 तक कुल 39830 गुम हुए बालकों व व्यक्तियों को रिकवर करने और बाल भिक्षुकों तथा बाल श्रमिकों का बचाव करने की उपलब्धि हासिल की है। आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके साथ ही साल के अंत तक इस आंकड़े में वृद्धि होगी।


मानव तस्करी करने वाले अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए अनिल विज ने कहा है कि या तो वे मानव तस्करी जैसे इस कार्य को छोड दें अन्यथा हरियाणा को छोड़ दें वरना उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  वर्तमान में हरियाणा राज्य में मानव तस्करी समस्या से निपटने के लिए कुल 22 मानव तस्करी रोधी इकाइयां (AHTUS) कार्यरत हैं, जो राज्य अपराध शाखा, हरियाणा की देखरेख में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, मधुबन, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, नारनौल और झज्जर में स्थित हैं।