सांसद सुनीता दुग्गल ने योजना के लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड, चिर आयु हरियाणा योजना के रूप में अंत्योदय परिवारों को मिली स्वास्थ्य सेवा : सांसद सुनीता दुग्गल
 

MP Sunita Duggal distributed Ayushman cards to the beneficiaries of the scheme, Antyodaya families got health service as Chir Ayu Haryana Yojana: MP Sunita Duggal

 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार करने की हरियाणा सरकार की आज से शुरू की गई चिर आयु योजना स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम है। सरकार की नेक नीयत व ईमानदारी के साथ गरीब व जरूरतमंद को हर संभव सहयोग देने के उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा हैं।
 

HARDUM HARYANA NEWS


सिरसा ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार करने की हरियाणा सरकार की आज से शुरू की गई चिर आयु योजना स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम है। सरकार की नेक नीयत व ईमानदारी के साथ गरीब व जरूरतमंद को हर संभव सहयोग देने के उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा हैं।

वे सोमवार को गुरुग्राम के मानेसर में आयुष्मान भारत योजना का विस्तार अंत्योदय परिवारों तक विस्तार कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत अपना संबोधन दे रहे थे। सिरसा में सोमवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। सांसद ने 90 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देकर सिरसा जिले में इस योजना का शुभारंभ किया तथा विभाग द्वारा मौके पर 64 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सांसद सुनीता दुग्गल का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया।

अब 1.80 लाख रुपए प्रतिवर्ष आय वाले चिर आयु हरियाणा के होंगे लाभपात्र : सांसद सुनीता दुग्गल
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंत्योदय परिवारों को चिर आयु योजना के रूप में मनोहर तोहफा दिया है। योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष आय वाले अंत्योदय परिवार लाभपात्र होंगे। अंत्योदय परिवारों के लिए आज हर्ष का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीयत नेक है। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है। सरकार द्वारा देश-प्रदेश में नेक नीयत से अंत्योदय परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रव्यापी योजना के तहत घर-घर जाकर लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।

सिरसा में अबतक बने 55 हजार 987 आयुष्मान कार्ड
हरियाणा के सिरसा जिले में 4 लाख 2 हजार 301 लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया गया था। इनके अतिरिक्त अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 1 लाख 64 हजार 450 ओर लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना स्कीम के अंतर्गत जोड़ा गया है। जिला सिरसा में 49 सूचीबद्ध अस्पताल आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रहे है जिसमें से 10 सरकारी तथा 39 प्राइवेट हस्पताल है। इसके इलावा अबतक 27 हजार 378 से अधिक मरीज इसका लाभ ले चुके है तथा अस्पताल द्वारा 33 करोड़ 83 लाख 33 हजार 403 रुपये क्लेम किए जा चुके है। जिला में 55 हजार 987 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है, सिरसा के परिवारों को अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना स्कीम के तहत जोड़ा जाना है। नए लाभार्थी अपने नजदीकी सरल सेवा केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते है।

मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, प्रदेश मंत्री भाजपा सुरेंद्र आर्य, पूर्व विधायक बलकोर सिंह, वरिष्ठï भाजपा नेता गोबिंद कांडा, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, प्रधान महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट अनिल गनेरीवाला, पदम जैन, अमन चोपड़ा, रतन जमालिया, हरि प्रकाश शर्मा, सुनील बहल, अध्यक्ष स्वर्णपरी संस्था सुमन शर्मा, नगराधीश अजय सिंह, उप सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार, जिला मैनेजर आयुष्मान भारत योजना अंजली मेहता, डा. संदीप गुप्ता, किशोरावस्था काउंसलर डा. कमल कक्कड़ सहित योजना के लाभपात्र मौजूद थे।