फतेहाबाद में महज 1 वोट से हारे सरपंच प्रत्याशी, ग्रामीणों ने लाखों की धनराशि, एक गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन देकर किया सम्मान

Sarpanch candidate lost by just 1 vote in Fatehabad, villagers honored by giving lakhs of money, a vehicle and one and a half kanal of land

 
शुक्रवार देर शाम को जो परिणाम आया उमसें सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले। ऐसे में नरेंद्र मात्र एक वोट से सरपंच बन गए। बता दें कि सुंदर भी गरीब परिवार से था ऐसे में सरपंची चुनाव लड़ने में राशि भी खर्च हो गई थी

HARDUM HARYANA NEWS

नाढ़ोडी /फतेहाबाद

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीनों चरण सम्पूर्ण हो चुके हैं। सभी गांवों में पंच-सरपंचों के नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में सबसे रोचक मुकाबला फतेहाबाद जिले के गांव नाढ़ोडी में देखने को मिला जहां सरपंची की दौड़ में मात्र एक वोट से हार जीत हो गयी।

ऐसे में शनिवार को ग्रामीणों ने हारे हुए प्रत्याशी सुंदर को 11 लाख 11 हजार रुपये, एक गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन भेंट की है। इस घोषणा का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। गांव में भाईचारे की मिसाल देखने के बाद हर कोई गांव नाढ़ोडी के लोगों और भाईचारे की तारीफ कर रहा है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव नाढा़ेड़ी में कुल 5085 वोट हैं। जिनमें से 4416 पोल हुए थे। चुनाव में गांव के सुंदर और नरेंद्र दो प्रत्याशी मैदान में थे। शुक्रवार देर शाम को जो परिणाम आया उमसें सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले। ऐसे में नरेंद्र मात्र एक वोट से सरपंच बन गए। बता दें कि सुंदर भी गरीब परिवार से था ऐसे में सरपंची चुनाव लड़ने में राशि भी खर्च हो गई थी। ऐसे में ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक कर सार्वजनिक तौर पर फैसला लिया है। 

ज्ञात हो कि रोहतक के गांव चिड़ी में भी ऐसे ही भाईचारे की मिसाल देखने को मिली थी। जहां हारे हुए प्रत्याशी को 2 करोड़ रूपये और गाड़ी  भी दिए गए। अब फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी में भी ग्रामीणों ने पेश कर दी है। यहां मात्र एक वोट से चुनाव हार गए प्रत्याशी सुंदर का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की नकदी, एक गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन दी है।

बता दें कि नकदी और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों द्वारा जुटाई गई, जबकि डेढ़ कनाल जमीन सुभाष भांभू ने जमीन व 51 हजार रुपये की राशि दी है। ग्रामीणों के इस फैसले की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।