102 साल के बुढे को बता दिया गया कागजों मे मृत,कट गई पैंशन,आज ताऊ ने बरात निकाल कहा यौ रहा थारा फूफा

The 102-year-old was told that he was dead in the papers, his pension was cut, today Tau took out the procession and said that you were thara fufa
 
102 ताऊ

हरदम हरियाणा न्यूज रोहतक 

102 वर्षीय बुजुर्ग की निकाली बारात:कागजों में मृत घोषित कर बंद की बुढ़ापा पेंशन; जिंदा साबित करना हुआ चुनौती

रोहतक के गांव गंधारा निवासी 102 वर्षीय दुलीचंद के सरकारी कागजों में मृत घोषित होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए अनेकों तरह के प्रयत्न कर रहा है।
इसी बीच गुरुवार को नवीन जयहिंद ने कई लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग की बारात निकाली। रथ पर सवार पीड़ित बुजुर्ग और उनके आगे बैंड बाजे के साथ नोट उड़ाते हुए लोग मानसरोवर पार्क से चलकर रेस्ट हाउस पहुंचे।
यहां उन्होंने भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि बुजुर्ग की तत्काल प्रभाव से पेंशन शुरू की जाए। साथ ही जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी पेंशन काटकर मृत घोषित किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मनीष ग्रोवर ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।