ऐलनाबाद हलके में विकास कार्यों की चली बयार: अंजनी लढा

The wind of development works in the Ellenabad area: Anjani Ladha

 
ऐलनाबाद हलके में विकास

हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा  

 

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ऐलनाबाद हलके में विकास कार्यों की बयार चल पड़ी है। गांवों-शहरों में गलियों व सड़कों से लेकर स्कूल, गौशालाओं में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य जारी है।

उक्त बातें जजपा हलकाध्यक अंजनी लढा ने गांव बेहरवाला में मैन सड़क से लेकर बलवन्त भाकर की ढाणी तक गली निर्माण कार्य पूरा होने पर नारियल फोड़कर उद्घाटन करते हुए कही। लढा ने कहा कि जजपा ने अपने चुनावी वायदे के मुताबिक हलके में विकास कार्यों की झड़ी सी लगा दी है।

हलके के लोगों ने जो भी समस्याएं डा. अजय सिंह चौटाला व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखी, उन सभी पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद संजीदा है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है।

आज शायद ही हलके का ऐसा कोई गांव होए जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे हों। लढा ने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। कोरोना काल के कारण विकास का पहिया थोड़ा धीमा हो गया था, लेकिन अब डा. अजय सिंह चौटाला व डिप्टी सीएम ने अपने प्रयासों से विकास कार्यांे को गति दे दी है और विकास का ये पहिया अब रूकने वाला नहीं है।

इस मौके पर हलका उपाध्यक्ष डा. दयाराम पलथानिया, युवा हलकाअध्यक्ष राजवीर रोड़, महिला हलकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरजीत सिहाग, कृष्ण भाम्भू, विक्की सिंगला, रोहताश देहडू, ओम जाखड़, देवीलाल भाकर, बलवंत भाकर, हरीसिंह भाकर, रामचन्द्र तिवाड़ी सहित गांववासी उपस्थित थे।