चलती गाडी में आग लगने से जिन्दा जला युवक,गाडी के नंबर से हुई पहचान 
 

Youth burnt alive due to fire in moving vehicle, identified by vehicle number

 
जींद जिले के बिरोली गांव के नजदीक रोहतक-जींद बाईपास पर अचानक एक चलती गाडी में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार चालक की जलकर मौत हो गयी। सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच कर अग्रिम कारवाई में जुट गयी।
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA 

जींद ।

जींद जिले के बिरोली गांव के नजदीक रोहतक-जींद बाईपास पर अचानक एक चलती गाडी में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार चालक की जलकर मौत हो गयी। सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच कर अग्रिम कारवाई में जुट गयी।


 मृतक हिसार जिले के भकलाना गांव का रहने वाला है। मृतक की पहचान का पता गाडी के नंबरों से लगाया गया। मृतक का नाम अजय बताया जा रहा है और उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। 


रोहतक जींद बाईपास पर बिरोली गांव के नजदीक मंगलवार दोपहर बाद संदिग्ध हालात में एक मारुती ब्रेज़्ज़ा कार में आग लग गयी जिसमे चालक की जिन्दा जलने की वजह से मृत्यु हो गयी।

 आग लगने कि सुचना पाकर सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया। आग इतनी भयंकर थी कि जब पुलिस ने गाडी में झांक कर देखा तो आग के कारण शरीर के अधिकतर अंग जल चुके थे और गाडी की सीट पर केवल मानव अवशेष पड़े दिखाई दिए ।

 मौके पर गाडी में हैंडब्रेक लगे हुए थे और गाडी साइड में लगा रखी थी। कुछ भी पहचान पाना मुश्किल था।इस वजह से गाडी के नंबर की मदद से कार चालक की पहचान हो पाई।