बणी की सरपंच ने CM से पति पर हुए हमले का मांगा न्याय ! इंसाफ के लिए पैरों में रखी अपनी चुन्नी ! सरपंच को जबरदस्ती उतारा मंच से नीचे 
 

Bani's sarpanch demanded justice from the CM for the attack on her husband! Kept your sardine in your feet for justice! Sarpanch was forced down from the stage

 

बणी की सरपंच ने CM से पति पर हुए हमले का मांगा न्याय ! इंसाफ के लिए पैरों में रखी अपनी चुन्नी ! सरपंच को जबरदस्ती उतारा मंच से नीचे 

HARDUM HARYANA NEWS

 सिरसा

 

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री सिरसा में अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम सिरसा क्षेत्र के गांवों में जनसंवाद कर रहे हैं। इस दौरान बणी गांव की महिला सरपंच अपने गांव की समस्या लेकर पहुंची। इस दौरान उन्होंने गांव के लिए कुछ मांगें रखीं। इसके बाद उन्होंने अपना संवाद शुरू किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाओं को इस बार इलेक्शन में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया था । कहा कि मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ है इसका इंसाफ दिलाइये। इस दौरान न्याय की गुहार लगाते हुए सरपंच ने अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री के क़दमों में डाल दिया। जिस पर प्रशासन ने महिला सरपंच को मंच से जबरदस्ती नीचे ले जाते हुए हिरासत में ले लिया।  

<a href=https://youtube.com/embed/9BSGSZfhGVo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9BSGSZfhGVo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

सरपंच संतोष बेनीवाल को आज उनके निवास स्थान से उठाया

आज सुबह हरियाणा की दबंग सरपंच संतोष बेनीवाल को आज पुलिस ने उनके निवास स्थान से उठाया है और अज्ञात जगह पर लेकर गई है।  यह मामला आज सुबह 8:00 बजे की घटना बताई जा रही है।  सीएम का लगातार विरोध कर रहे दबंग महिला सरपंच आज पुलिस ने हिरासत में लेकर अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।  मीडिया के सामने जब उन्होंने बात रखी तो उन्होंने कहा कि मेरा तो क्या है मैं तो यही अपील करती हूं कि किसान साथी और मजदूर साथी जितने भी हैं जो मुझे सपोर्ट करते हैं और अपने हकों की लड़ाई लड़ना जानते हैं। 

वह सीएम का विरोध करें । आपको बता देंगे हरियाणा के सीएम का जनसंवाद दौरा चल रहा है।  कल भी एक लड़की  अपनी बात रख रही थी तो सीएम ने उनके हाथ से माइक छीनने के लिए कहा।  ऐसे में कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई । कईयों पर लाठीचार्ज किया गया।  लगातार हरियाणा के सीएम सिरसा में बदनामी का ठीकरा अपने सिर पर फोड़ रहे हैं।  जो भी अपनी बात रखता है उसकी बात को बीच में ही काट दिया जाता है ।

खरेका  गांव में किसानों ने जब सीएम के जनसंवाद ने विरोध किया तो उनका मुंह बंद करके पुलिस कर्मचारियों ने वहां से बाहर निकाल दिया।  ऐसे में आज सुबह संतोष बेनीवाल को उनके निवास स्थान से पुलिस ने हिरासत में लेकर महिला पुलिस बल के साथ यहां से बाहर निकाल लिया  अज्ञात जगह ले गए । सरपंच का विरोध प्रदर्शन के कारण यह मामला घटित हुआ है।