हरियाणा के नूंह में चला बुलडोजर, 4 गांव में विकसित की जा रही थी अवैध कालोनियां, प्रशासन ने लिया एक्शन 

Bulldozer run in Nuh, Haryana, illegal colonies were being developed in 4 villages, administration took action

 

हरियाणा के नूंह में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने रोजका मेव थाना के अंतर्गत चार गांवों में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में जमकर तोड़फोड़ की। राजस्व क्षेत्र गजरपुर, कोराली, रूपाहेड़ी और हिरमथला में भारी पुलिस बल के बीच अभियान चलाकर कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर जेसीबी के आगे आने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने सख्ती दिखाई तो मामला शांत हुआ।


जिला योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि इंडरी खंड के गांव कोराली में अवैध रूप से विकसित की जा रही आठ एकड़ कॉलोनी में एक चारदीवारी, एक निर्माणाधीन भवन, एक डीपीसी और डीलर कार्यालय के साथ ही रोड़ नेटवर्क को तोड़ दिया। इसी के साथ गांव गजरपुर राजस्व क्षेत्र में चार एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी में एक डीपीसी, डीबीएम रोड और कई राजस्व क्षेत्र में 10 एकड़ से अधिक में विकसित की जा रही कॉलोनी में भूमाफियाओं के कार्यालय सहित रोड नेटवर्क को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया।

यहां भी चला बुलडोजर
इसी प्रकार हिरमथला के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के आसपास दो एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी में 6 डीपीसी और रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। टीम में रोजका मेव थाने के उप निरीक्षक रमेश कुमार, हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट के सहायक उप निरीक्षक विक्रांत सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने बताया कि जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कालोनी एवम अवैध निर्माण को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने अपील करते हुए कहा कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदने से पहले डीटीपी विभाग से संपर्क अवश्य करें।