हरियाणा के दो शहरों में बढ़ाई कनेक्टिविटी,  चलेंगी रोडवेज की 15 मिनी बसें

Connectivity increased in two cities of Haryana, 15 mini buses of roadways will run
 
हरियाणा रोडवेज की 15 मिनी बसे शनिवार से गुरुग्राम और पलवल के विभिन्न रूटों पर चलेगी। इनका शुभारंभ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से करेंगे। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक पलवल के लिए पांच और गुरुग्राम रूट के लिए 10 बसें चलेंगी। इन बसों को जहां एक ओर महिलाओं के लिए चलाया जाएगा।
दूसरी ओर लोकल रूटों पर चलाया जाएगा। 
इसके चलने से यात्री एक जिले से दूसरे जिले में आसानी से आवागम कर सकेंगे। रोडवेज की यह मिनी बसें सफेद व नीले रंग की होगी। यह बसें वी.ई.कॉर्मिशयल व्हीकल लिमिटेड कंपनी(आयशर) की है। 
यह 15 मिनी बसें शनिवार को बल्लभगढ़ बस डिपो में पहुंच जाएगी। इनके चलने से शहरी क्षेत्र के यात्रियों को सफर के लिए अन्य वाहनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। फरीदाबाद डिपो के महाप्रबंधक ने बताया कि गुरुग्राम व पलवल को मिलने वाली 15 नई बसें काफी अत्याधुनिक बनाई गई है। 
इन बसों का संचालन शनिवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इन बसों में से पांच बसें पलवल व 10 बसें गुरुग्राम को दी जाएगी। 
कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि यह आराम दायक है।
जहां सीट बेहद आरामदायक हैं, वहीं बस में यात्री फिसल भी नहीं सकता। बसों में इमरजेंसी के लिए एक खास बटन भी लगा है। बस बनाने वाली कंपनी के अधिकारी मयंक अग्रवाल दावा है कि इस बस में खास बात यह रहेगी कि बस में बैठने के बाद यात्रियों का सफर बेहद सुगम रहेगा। गुरुग्राम को मिलने वाली 10 बसों में से कुछ बसें गुरुग्राम व फरीदाबाद रूट पर भी चल सकती है।