देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के घर के नौकर दी जाती इतनी सैलरी, जानकर रह जाएंगे हैरान
मुकेश अंबानी जो देश के सबसे अमीर आदमी है, इनके घर एंटीलिया में 600 नौकर काम करते हैं।
इन 600 लोगों का स्टॉफ घर के कौने-कौने का ख्याल रखते है।
एंटीलिया में ये सभी 600 नौकर घर की मेंटीनेंस और अन्य रख रखाव का खास ध्यान रखते हैं।
जानकारी के अनुसार एंटीलिया में काम करने वाले नौकर को 2 लाख रुपये महीने दिए जाते हैं।
वहीं हर एक कर्मचारी काफी पढ़े लिखे है, सभी अपने काम में माहिर है।
बता दें कि एंटीलिया में नौकरी के लिए होटल मैनेजमेंट की डिग्री और लिखित परीक्षा दोनों पास करना जरूरी है।
स्टॉफ को मुफ्त शिक्षा और मेडिकल भत्ते जैसी खास तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।
हर एक काम के लिए अंबानी के एंटीलिया में अलग-अलग स्टॉफ को जिम्मेदारी दी जाती है।
एंटीलिया में काम करना वाला स्टॉफ 24x7 अंबानी परिवार के लिए काम करता है।
मुकेश अंबानी का एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी कीमत करीब 15000 करोड़ रुपये है।