दबंग सरपंच  संतोष बेनीवाल का किसान धरने से एलान मैं डरने वाली नहीं : 24 में खट्टर का सफाया

Dabang Sarpanch Santosh Beniwal declares I am not afraid of farmers' dharna: Khattar eliminated in 24
 

सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा में आज किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की मांग को लेकरदड़बा गांव की दबंग सरपंच संतोष बेनीवाल ने चौपटा तहसील कार्यालय का घेराव किया।  संतोष बेनीवाल ने हरियाणा के सीएम को खुले चेतावनी देते हुए कहा।  कि हम किसी के बाप से भी डरने वाले नहीं हैं।  हम हमारा हक लेकर रहेंगे।  इन किसानों मजदूरों की लड़ाई हम मरते दम तक लड़ते रहेंगे।  चाहे आप जितना प्रशासनिक जोर लगा लो लेकिन हम अपनी आवाज को बुलंद करके रहेंगे।  चौपटा के तहसील में आज किसानों के साथ संतोष बेनीवाल ने धरना प्रदर्शन में हुंकार भरते हुए सीएम को आड़े हाथों लिया। 

हरियाणा के नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय के सामने किसानों ने दो घंटे तक संकेतिक घरना देकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

किसानों के रोष प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। सूचना मिलने पर डीएसपी जगत सिंह, चौपटा थाना प्रभारी राजा राम मौके पर पहुंचे। चौपटा के तहसीलदार ने किसानों को उच्च अधिकारियों से बैठक करवाकर मांगों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

किसानों ने नारेबाजी कर जताया रोष
तहसील कार्यालय में मंगलवार को किसानों ने मांगों को लेकर पंचायत रखी हुई थी। किसान यहां पर 19 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर सुबह दस बजे से ही किसान धरना स्थल पर पहुंचने लगे। इसके बाद किसानों ने सुबह ११ बजे तहसील कार्यालय गेट के आगे नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मुदार्बाद के नारे भी लगाए। किसानों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगी। किसानों ने दोपहर दो बजे संकेतिक धरना खत्म कर दिया

किसानों की मांग पर कोई ध्यान
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रवि आजाद, जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व महासचिव अमन बैनीवाल ने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए।

किसानों की जायज मांग पूरी करें सरकार
इसी दौरान किसानों के बीच पहुंची सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपअध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। इनकी मांग सरकार पूरी करने का कार्य करें।

<a href=https://youtube.com/embed/Pk8iOoNU70A?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Pk8iOoNU70A/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="दड़बा sarpanch संतोष बेनीवाल का किसान धरने से एलान मैं डरने वाली नहीं : 24 में खट्टर का सफाया" width="949">

उन्होंने कहा कि किसान खेतों में कड़ी मेहनत करके फसल तैयार करता है। इसके बाद फसल नष्ट हो जाती है। मगर किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिलता है।

इस अवसर पर दिवान सहारण, नरेंद्र, जगदीश चाड़ीवाल, जगत पाल चाहरवाला, संदीप कासनियां, सुंदर शाहपुरिया, नेशी औलख, देव कुमार, रोहताश कुमार, सुरेंद्र कासनिया, रविंद्र कासनिया मौजूद रहे।