Gurugram News: गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर होगा बेहद शानदार, इस जगह पर बनाया जा रहा एलिवेटेड रोड
गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर जल्द ही नॉनस्टॉप हो जाएगा. इस मार्ग को पूरी तरह से ऊंचा करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही नेशनल हाईवे-48 पर गुरुग्राम-कोटपूतली-जयपुर के बीच मानेसर में एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू हो जाएगा.
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज गुरुग्राम और राज्य के अन्य जिलों में बड़ी परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की समीक्षा के लिए प्रगति-परियोजना निगरानी समूह की बैठक की। बैठक में गुरुग्राम से डीसी निशांत कुमार यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
मुख्य सचिव ने मानेसर एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एचवीपीएन की 220 केवी एचटी लाइन की शिफ्टिंग और गांव खेड़की माजरा के पास राइट ऑफ वे के उन्नयन और गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी रोड की प्रगति के बारे में जानकारी ली। डीसी निशांत कुमार यादव ने मुख्य सचिव को इन परियोजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी दी.
डीसी ने कहा कि एनएच 48 के गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर खंड पर मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से संबंधित कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा अन्य औपचारिकताएं भी जल्द पूरी कर ली जाएंगी।
उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे से एचवीपीएन की हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का काम तय समय सीमा में पूरा करने की बात कही. इसी तरह उन्होंने एनएच एक्ट के तहत द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गांव खेड़की माजरा के पास बन रहे अंडरपास का काम पूरा करने की बात कही।
डीसी ने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी रोड के अपग्रेडेशन कार्य में वन विभाग से संबंधित कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है.
जिससे सभी जरूरी काम तय समय में पूरे हो जाएंगे. इस अवसर पर डीएफओ राजीव तेजायन, एनएचएआई से परियोजना निदेशक धीरज सिंह, एचवीपीएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।