Gurugram News: हरियाणा के इस जिलों को नहीं मिलेगा पीने का पानी, जानें ऐसा क्यों

 

गुरुग्राम जल्द ही पेयजल संकट होने वाला है। 36 घंटे तक शहरवासियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होगा। यह दिक्कत नए गुरुग्राम में होगी। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने नोटिस जारी किया है। यह दिक्कत 12 सितंबर की सुबह 6 बजे से शुरू होगी जो 13 सितंबर की शाम 6 बजे तक रहेगी।

GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा के मुताबिक, विभाग की तरफ से 1400 एमएम की पानी लाइन को शिफ्ट किया जाना है। यह कार्य वाटिका चौक पर किया जाना है। यह पानी की लाइन वाटिका चौक पर बन रहे अंडरपास के निर्माण में बाधा बन रही है। इस लाइन से सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन की तरफ पेयजल आपूर्ति की जाती है जिसे 36 घंटे तक बंद रखना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस शटडाउन के कारण सेक्टर- 42 से 67, सेक्टर-69 से 74, गांव बादशाहपुर व आसपास के एरिया में पेयजल किल्लत होगी। अनुमान के मुताबिक इन सेक्टर व गांव में 5 लाख से अधिक लोग रहते हैं जिन्हें पेयजल किल्लत का दंश झेलना पड़ेगा। हालांकि 13 सितंबर की शाम को यह कार्य पूर्ण होते ही पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद बूस्टिंग स्टेशन तक पानी पहुंचने के बाद इन सेक्टर व घरों में पानी पहुंचने में 12 घंटे तक का समय लग सकता है जिसके कारण 14 सितंबर की सुबह तक ही लोगों को पानी मिल पाएगा।