Hardum Haryana News : हरियाणा को बड़ी सौगात, Rewari मे बनेगा AIINS HOAPITAL,ये कागजात हुए पूरे

हरदम हरियाणा समाचार : हरियाणा को बड़ी सौगात, रेवाड़ी मे आ सकता है AIINS HOAPITAL,ये दस्तावेज हुआ पूराह
 
AIIMS HOSPITAL

Hardum Haryana News : हरियाणा को बड़ी सौगात, Rewari मे बनेगा AIINS HOAPITAL,ये कागजात हुए पूरे

Haryana News Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी एम्स का जल्द शिलान्यास होगा। इसके लिए 208 एकड़ भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अब जल्द ही इसके शिलान्यास की तैयारियां शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही भिवानी में 535 करोड़ रुपये की लागत से पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह जानकारी गुरुवार को प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे द्वारा बुलाई गई वर्चुअल बैठक में दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से एम्स रेवाड़ी के लिए जल्द से जल्द भूमि का कब्जा लेने की अपील की है।

मंत्रालय की ओर से नए aiims की स्थापना के लिए स्थल पर निवेश-पूर्व गतिविधियों को करने के लिए एचआईटीईएस को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसका निर्माण कार्य भारत सरकार द्वारा चुनी गई कार्यकारी एजेंसी करेगी।

 पं. नेकी राम शर्मा मेडिकल कॉलेज को लेकर मुख्य सचिव ने बताया कि कॉलेज का कार्य प्रगति पर है और अब तक 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कॉलेज की स्थापना रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के चरण-1 के तहत की जा रही है।

इसके अनुसार मौजूदा जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में फंड साझा किया जाएगा। अब तक 277.55 करोड़ रुपये का फंड जारी किया जा चुका है।