Haryana News: हरियाणा में नहर में डूबे चार दोस्त, तीन की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

 

Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पिचोलिया नहर में बाइक सवार चार युवक डूब गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

बता दें यह हादसा उस समय हुआ जब चारों छात्र करनाल से अपने घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही वह गांव ऐचला के पास पहुंचे तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक नहर किनारे जा गिरी।

 वहीं इस हादसे की जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो पूरा ऐचला गांव, प्रशासनिक अधिकारी पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। हादसा बुधवार देर शाम करीब 8 बजे हुआ। 

इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। आज तीनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएगें।

बुधवार देर को हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। तीनों ही छात्र मासूम थे। इस हादसे ने तीन घरों के चिराग को बुझा दिया। परिवार व पूरे गांव में शोक की लहर है।