HARYANA: सरकारी गाड़ियों की अब होगी अलग पहचान, प्रदेश सरकार ने जारी किया ये नया नियम !

HARYANA: Government vehicles will now have a separate identity, the state government has issued this new rule!

 

वहीं जिन विभागों ने अपनी सरकारी गाड़ी का नंबर जीवीसीरीज में नहीं बदलवाया है, उनके लिए भी ख़ास सुचना है।

HARDUM HARYANA NEWS

LATEST HARYANA NEWS :  

हरियाणा में चल रहे सभी वाहनों में आज के समय में इस फर्क का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वह वाहन कोई सामान्य व्यक्ति का है या किसी सरकारी अधिकारी का। लेकिन अब  हरियाणा सरकार की ओर से सभी सरकारी वाहनों को यूनिक नंबर जारी किए जा रहे हैं, जिनमें पंजीकरण नंबर के बीच में ही ‘GV’ यानि गवर्नमेंट व्हीकल लिखा हुआ होगा।

सभी सरकारी वाहनों की नंबर प्लेट नए सिरे से जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

वहीं जिन विभागों ने अपनी सरकारी गाड़ी का नंबर जीवीसीरीज में नहीं बदलवाया है, उनके लिए भी ख़ास सुचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विभागों ने अपनी सरकारी गाड़ी का नंबर जीवीसीरीज में नहीं बदलवाया है, उन्हें अपने नंबर को शीघ्र जीवीसीरीज में बदलवाना होगा ।

ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

रेवाड़ी के डीसी इमरान रजा ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों के सरकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों को जीवी सीरीज में कन्वर्ट कराने के लिए इन वाहनों के मूल दस्तावेज सम्बंधित एसडीएम कार्यालय अथवा आरटीओ कार्यालय में प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन अब जीवी सीरीज में बदले जा रहे हैं।

इसके लिए विभागों को वाहनों के बीमा संबंधी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद अथॉरिटी की ओर से नई सीरीज जीवी के नंबर जारी किए जाएंगे।

वहीं हरियाणा के परिवहन आयुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से सभी विभागों की सरकारी गाडिय़ों पर पंजीकरण के तहत अब जीवी सीरीज अलॉट की जा रही है।

ऐसे में नए नम्बर अनुरूप मिले जीवीसीरीज को नम्बर प्लेट पर लिखना अनिवार्य किया हुआ है।

इससे सरकारी गाडिय़ों की पहचान नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर देखने से ही हो जाएगी।