हरियाणा सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, बेटियों के जन्म पर मिलेगी 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद 

 

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को रेवाड़ी से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपकी बेटी- हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने योजना से जुड़े लोगों से योजना के संदर्भ में जानकारी लेते हुए कहा कि  बेटियां देश व समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज में लडक़ा-लडक़ी के भेदभाव को समाप्त करने, लिंगानुपात में सुधार लाने, स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन व लड़कियों द्वारा पढ़ाई बीच में छोडऩे की प्रथा को रोकने तथा लड़कियों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से बेटियों के लालन-पालन शिक्षा व कॅरियर के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। इसी कड़ी में आपकी बेटी- हमारी बेटी योजना शुरू की गई थी, जिसका लाभ अब तक 4 लाख, 30 हजार 278 लड़कियों को मिल रहा है।

बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों को पहली, दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपए तथा अन्य सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपए की राशि दी जाती है। यह राशि बेटी के नाम भारतीय जीवन बीमा निगम में एकमुश्त जमा करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि लड़की की आयु अठारह वर्ष होने पर उसे लगभग 1 लाख रुपए की राशि मिलेगी। वहीं लाभार्थियों ने इस अनूठी योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से परिवार को न केवल वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, बल्कि संबल भी हासिल हुआ है।

लाभार्थियों ने कहा कि बेटी जब 18 वर्ष की होती है तो उसकी तकनीकी अथवा उच्चत्तर शिक्षा या शादी के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती है। ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना’ के तहत मिलने वाली राशि उस समय हमारे लिए मददगार साबित होगी।