हरियाणा: हिसार के गांवों में तेंदुए का आतंक ! ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल 

Haryana: Leopard terror in the villages of Hisar! It is difficult for the villagers to leave the house

 

हरियाणा के भिवानी जिले के बाद अब हिसार जिले में तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आने पर हड़कंप मच गया है. जिस क्षेत्र में रात को तेंदुआ देखा गया है, उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों में खौफ बना हुआ है और रात को खेत जाने से कतरा रहे हैं.

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणा के भिवानी जिले के बाद अब हिसार जिले में तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आने पर हड़कंप मच गया है. जिस क्षेत्र में रात को तेंदुआ देखा गया है, उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों में खौफ बना हुआ है और रात को खेत जाने से कतरा रहे हैं.

इस क्षेत्र में दिखाई दिया तेंदुआ

बताया जा रहा है कि हिसार से स्याहड़वा रोड़ पर स्थित गांवों मंगाली, कालवास, डाया और हरिता में तेंदुआ देखा गया है. वन विभाग की टीम लगातार इस मामले पर नजर रख रही है और उनका कहना है कि फिलहाल तेंदुआ हरिता गांव में ईख के खेतों में छिपा हुआ है. वन विभाग की टीम प्रशासन के साथ मिलकर तेंदुए को पकड़ने का अभियान शुरू कर चुकी हैं.


लोगों को सतर्क रहने की सलाह

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही भिवानी जिले के खानक क्षेत्र से भी तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आई थी. हालांकि अब तक भी उस तेंदुए के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वह पकड़ा गया है या नहीं.

वहीं दोबारा फिर से तेंदुआ देखें जाने की खबर सामने आने पर प्रशासन और वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आसपास के गांवों में मुनादी करवा दी गई है कि किसान रात को अकेले खेत में न आए.