हरियाणा में दरवाजा न खोलने पर युवक ने लगाई पत्नी को आग, झुलसती हालत में अस्पताल में करवाया एडमिट, जानिए क्या और कहां का है मामला 

 

Haryana News: हरियाणा के पलवल में  घर का दरवाजा न खोलने को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी पर इन्वर्टर बैटरी का तेजाब डाल दिया। जिस कारण वह बुरी तरह झुलस गई। महिला इतनी बुरी तरह से झुलस गई की उसको अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। यह वारदात व्यक्ति ने शराब के नशे में की। आपको बता दें की जब उसने पत्नी को दरवाजा खोलने को कहां तो देरी होने पर वह गुस्सा हो गया।  पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के पति पर हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


क्या कहना है पुलिस का 

गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने बताया की जैंदापुर गांव निवासी नीता ने दी शिकायत में कहा है कि उसका पति जितेंद्र 29 अगस्त को रात के करीब एक बजे शराब पीकर घर लौटे। उन्होंने घर की घंटी बचाई। लेकिन उसके नींद में होने के कारण उसे घंटी नहीं सुनी और उसने गेट नहीं खोला। इसके बाद उसका पति दीवार कूदकर घर में आ गया और आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।


सुबह की वारदात 

आपको बता दें की सुबह करीब सात-आठ बजे के दौरान उसका पति जितेंद्र बैटरी का पानी लेकर आया और उसके ऊपर डाल दिया। बैटरी का पानी डालने के बाद उसे जान से मारने की नीयत से आग लगा दी। आरोप है कि आरोपी पति उसे पसंद नहीं करता और रोजाना उसके साथ मारपीट करता है व मरने के लिए उकसाता था, लेकिन पीड़िता उसकी बातों में नहीं आई और घर बसाना चाहती थी।

उसे बुरी तरह से झुलसी हालत में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अस्पताल में उसने डॉक्टर की मौजूदगी में अपने बयान दर्ज कराए है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर उसके पति के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।