Haryana News : हरियाणा में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, जानें पूरा मामला 

 

 

Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम जिले से इस समय एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही  है। यहां शुक्रवार देर रात घर के बाहर लेटे व्यक्ति पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे उसके पैर पर गोली लग गई। वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद पीड़ित ने स्वयं पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

पीड़ित अजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने मौके से गोलियां के खोल को अपने कब्जे में ले कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

 गुरुग्राम के शक्तिनगर में रहने वाले अजय भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने भी मुकाबला किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे उनके पैर में गोली लगी।
 
 जिसके बाद शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पीड़ित अजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौके पर एसीपी शिवा अर्चन शर्मा वारदात की जांच के लिए पहुंचे।

गोली लगने से घायल हुए अजय की पत्नी कुसुम ने बताया कि उनके घर के सामने पार्क है। उसमे कुछ असामाजिक तत्व आ कर बैठते है। बस इसी बात का उनके पति लगातार विरोध करते आ रहे हैं। मुझे शक है कि जिस रंजिश के चलते मारपीट और फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।