Haryana: हरियाणा में नेशनल हाईवे-152 अम्बाला-हिसार मार्ग पूरी तरह से बन्द ! आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला !

Haryana: National Highway-152 Ambala-Hisar road in Haryana completely closed! Why was such a big decision taken?

 

अम्बाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 को इस समय प्रयोग में मत लाए, क्योंकि भारी बारिश के चलते अम्बाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 प्रभावित हो रहा हैं।

HARDUM HARYANA NEWS

Haryana News:

पुरे हरियाणा में भीषण बारिश कहर मचाये हुए है। ऐसे में हरियाणा के अंबाला उपायुक्त डॉ0 शालीन ने जिले में भारी बारिश के होने के चलते आमजन की सुरक्षा की दृष्टिगत एडवाईजरी की हैं। एडवाईजरी के तहत नेशनल हाईवे-152डी अम्बाला-हिसार मार्ग पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है।

 

 

अम्बाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 को इस समय प्रयोग में मत लाए, क्योंकि भारी बारिश के चलते अम्बाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 प्रभावित हो रहा हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत यह एडवाईजरी की गई हैं। उन्होनें लोगों से भी अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहेें, बाहर निकलें।