Haryana News: हरियाणा में ऊंट को लेकर किसान पहुंचा लघु सचिवालय, वजह जानकर आपकी भी आंखों से निकल आएंगे आंसू

 

हरियाणा के नारनौल में सोमवार को अजीब ही वाक्या देखने को मिला। यहां पर एक बुजुर्ग किसान अपने घायल ऊंट को लेकर लघु सचिवालय पहुंच गया। किसान जैसे ही लघु सचिवालय पहुंचा तो आनन फानन में अधिकारी किसान के पास पहुंच गए।

दरअसल ये मामला नारनौल लघु सचिवालय का है। यहां पर सोमवार दोपहर गांव कावी का रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग नारनौल के लघु सचिवालय में पहुंच गया और अधिकारियों की गाड़ी की पार्किंग के पास ऊंट को खड़ा कर दिया। 

इस बुजुर्ग ने कई साल पहले ही मौन साधी हुई है और वह बोलने की बजाए इशारे कर अपनी बात समझाने का प्रयास कर रहा था। बात कुछ समझ नहीं आई तो उसने एक कागज पर लिखकर बताया कि कुछ दिन पहले उसके ऊंट को गांव के ही कुछ युवाओं ने चोट मार दी। 

इसकी शिकायत भी की पर आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुजुर्ग ने मीडिया कर्मियों को समझाने का प्रयास किया कि वह पुलिस कप्तान का इंतजार कर रहा है और उनकी गाड़ी के सामने ऊंट को खड़ा कर अपनी शिकायत उन्हें सौंपेगा।

इस बीच लघु सचिवालय में तैनात सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए और उनको माजरा समझने में देर नहीं लगी। उन्होंने तुरंत एसपी कार्यालय के कर्मचारियों तक सूचना पहुंचा दी। इसके बाद एसपी कार्यालय के कर्मचारी भी पार्किंग के पास पहुंच गए और उन्होंने बुजुर्ग से शिकायत ले ली और कहा कि वे नांगल चौधरी पुलिस थाने में यह शिकायत भेज रहे हैं और जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई हो जाएगी।

इसके बाद बुजुर्ग लघु सचिवालय से वापस अपने घर को रवाना हो गया। हालांकि रात को दोबारा से लघु सचिवालय में पहुंच गया और पेड़ के नीचे ही सो गया। बुजुर्ग बनवारीलाल यादव ने अपना ऊंट भी पास में ही बैठा लिया। बताया जा रहा है कि उक्त बुजुर्ग ने लंबे समय पहले ही मौन धारण कर लिया था और तभी से वह अपनी बात इशारों और लिखकर ही बताते हैं।

इस बुजुर्ग ने अपने ऊंट को न्याय दिलाने के लिए नया तरीका इजाद कर लिया और भले ही उन्हें न्याय मिले या न मिले पर सुर्खियां जरूर बटोर ली। इस बारे में पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत ले ली गई है और नांगल चौधरी थाने में भेज दी गई है। थाना प्रभारी को आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।