Haryana News : हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश; लॉरेंस गैंग से जुड़ा है आरोपी 

 

Haryana News :  हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ा मामला सामने आ रहा है जिसमे पचगांव चौक के डिस्कवरी वाइन ठेके पर हुई गोलीबारी मामले में गुरुग्राम पुलिस ने गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी दीपक नागर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके एक साथी कर्मबीर उर्फ रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

बताया जा रहा कि यह आरोपी लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। इस आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस मामले को लेकर ​एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों को गुरुग्राम के गडोली गांव से एक देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है।

 बता दे कि ये दोनों आरोपी अन्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। वारदात के बाद दोनों पुलिस से बचने के लिए पंजाब, हरियाणा के कई इलाकों में छिपे रहे।