हरियाणा में नशा तस्कर चाचा-भतीजा की जोड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 साल से कर रहे थे नशे का धंधा, जाने पूरा मामला 

 

 हरियाणा में सिरसा जिले की सीआईए पुलिस टीम ने नशा तस्करी करने वाले चाचा-भतीजे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने नशा तस्कर चाचा-भतीजे से करीब दस किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों पिछले करीब 20 सालों से नशा तस्करी का धंधा कर रहे है। 

पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है।आरोपित नशा तस्कर छिंद्रपाल उर्फ केवल व उसका भतीजा यादविन्द्र सिंह गांव मल्लेकां के रहने वाले हैं। 

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपित चाचा भतीजा से पूछताछ के बाद प्रदेश भर में फैले नशा तस्करों के नेटवर्क का राज खुलेगा। उसके साथ ही अन्य नशा तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में आएंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सिरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 21 लाख रुपये की 10 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गांव मल्लेकां निवासी छिंद्रपाल उर्फ केवल व उसके भतीजे यादविन्द्र सिंह को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

सीआईए सिरसा की स्पेशल पुलिस टीम इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह के नेतृत्व सोमवार रात को गश्त के दौरान गांव मल्लेकां क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव मल्लेकां निवासी के ये दोनों युवक अफीम बेचने का धंधा करते हैं। दोनों मल्लेकां से मलवानी रोड पर अपनी ढाणी के सामने भारी मात्रा में अफीम लेकर खड़े हैं।

चाचा-भतीजा किसी को अफीम सप्लाई करने की थे फिराक में
आरोपित नशा तस्कर किसी अन्य व्यक्ति को अफीम बेचने की फिराक में थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन कर दोनों को मौके पर दबोच लिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर यादविंद्र के कब्जा से पांच किलो 500 ग्राम व छिंद्रपाल उर्फ केवल के कब्जा से 5 किलो ग्राम अफीम बरामद हुई।

 सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।