Haryana News: हरियाणा में प्रोफ़ेसर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, जाने पूरा मामला 

 

Haryana News: हरियाणा में एक प्रोफ़ेसर की घर लौटते समय बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रोफ़ेसर प्रशांत कॉलेज की एक महिला प्रोफ़ेसर के साथ अपने घर लौट रहे थे। 

फरुखनगर के गांव हरिनगर डूमा में मंदिर के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रशांत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। झज्जर के माडल टाउन के रहने वाले प्रशांत ग्लोबल कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में तैनात थे।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को कॉलेज से छुट्टी होने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से घर झज्जर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की एक अन्य प्रोफ़ेसर भी मोटरसाइकिल पर थी। 

जब वह डूमा गांव के पास पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार युवकों ने अपनी बाइक उनकी बाइक के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया। जिसके बाद महिला उतरकर गांव की तरफ भाग गई। 

इसी दौरान प्रशांत भी बाइक छोड़कर खेतों में भागने लगे। बाइक सवार युवकों ने प्रशांत को खेतों की तरफ भागते हुए गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

फिलहाल फरुखनगर थाना पुलिस के अलावा अपराध शाखा की टीम भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।