Haryana Roadways AC Buses: इंतजार हुआ खत्म, हरियाणा रोडवेज की नई AC बसों का लुक आया सामने, 153 बसें पहुंची चंडीगढ़ डिपो
Jun 30, 2023, 18:56 IST
हरियाणा राज्य परिवहन की नयी HVAC बसे चंडीगढ़ डिपो की और रवाना कर दी गई है जो की आज शाम तक डिपो पहुँच जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े मैं 153 नयी ए सी बसे जोड़ी गई है।
हरियाणा रोडवेज की नई बसें डिपो में पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि 153 नई एसी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल कर दी गई है,
हरियाणा रोडवेज की ये सभी बसे एचवीएसी टेक्नोलॉजी पर आधारित है
आपको बता दें कि काफी समय से हरियाणा रोडवेज की ओर से कहा गया था कि जल्द ही रोडवेज के बेड़े में एसी बसें शामिल होंगी
बसों को बाहर से देख कर ही लग रहा है कि इन बसों से आम जनता की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
नई एसी बसों से आम जनता को गर्मी से राहत के साथ-साथ सुहाना सफर भी मिलेगा
नई बसों का लुक बड़ा शानदार है हरियाणा रोडवेज की ओर से तुरंत इन बसों को अलग-अलग रूटों पर भेजेगा