Haryana: 23 से 25 नवंबर तक रहेगा ड्राई-डे, ये शराब ठेके रहेंगे बंद ! आखिर क्या है बड़ी वजह, यहां देखें पूरी जानकारी !

Haryana: There will be dry day from 23rd to 25th November, these liquor vends will remain closed! What is the big reason, see the complete information!

 

उन्होंने सभी शराब विक्रेताओं से कहा कि वे आदेशों का सख्ती से पालन करें तथा उपरोक्त अवधि के दौरान अपनी दुकानें बंद रखें।

HARDUM HARYANA NEWS

Haryana News

सिरसा ।

राजस्थान विधानसभा का आम चुनाव 25 नवंबर 2023 को होने निर्धारित हुए हैं और 03 दिसंबर 2023 को मतगणना होगी। मतदान मतगणना के दिन जिला सिरसा की राजस्थान राज्य के साथ लगती सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकाने बंद रहेगी।

 

 

उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त शफीक मोहम्मद ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के आदेशानुसार आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य से लगे क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे में राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख के 48 घंटे पहले सभी शराब के ठेके उप ठेके बंद हो जाएंगी।

 मतगणना के दिन भी पूरे दिन दुकानें बंद रहेगी, इस अवधि के दौरान ड्राई डे घोषित किया जाएगा।

मतगणना के मद्दनेजर राजस्थान राज्य से सटे क्षेत्र के शराब की दुकानें 23 नवंबर 2023 (शाम 6.00 बजे) से 25 नवंबर 2023 (शाम 6.00 बजे) तक और मतगणना के दिन यानी 03 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे।

उन्होंने सभी शराब विक्रेताओं से कहा कि वे आदेशों का सख्ती से पालन करें तथा उपरोक्त अवधि के दौरान अपनी दुकानें बंद रखें।

allowfullscreen