रोहतक में एक युवक ने रिवाल्वर के संग सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जाना पड़ा जेल 


In Rohtak, a young man posted on social media with a revolver, had to go to jail.
 

हरियाणा के रोहतक में युवक को रिवाल्वर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालना, उस समय भारी पड़ गया।  हथियारों के शौक ने युवक  को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।  रिवाल्वर के साथ डाली गई पोस्ट, वीडियो के आधार पर युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । रोहतक साइबर सुरक्षा शाखा के इंचार्ज एएसआई अमित कुमार ने सदर थाना में शिकायत में कहा कि वह सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग का कार्य करते हैं। 

एक इंस्टाग्राम आईडी जो संदीप हुड्डा के नाम से है।  उसे पर एक पोस्ट की गई जिसका टाइटल था सोच के लिए इसमें युवक रिवाल्वर लिए हुए । उसमें गोलियां भरता हुआ दिखाई दे रहा है।  साथ ही 'कदे  शेरां  दे शिकार नईयों  करदे' पंजाबी गाना लगा रखा था । वीडियो के आधार पर युवक  पर एफआईआर दर्ज कर ली ।  उन्होंने बताया कि इस तरह की वीडियो से आम जनता में भय का  माहौल बनाया जा रहा है। 

वीडियो में दिख रहा  युवक की पहचान रोहतक के  निवासी संदीप के रूप में हुई है।  जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई । उसे पर शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने की धारों के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

दोस्त की थी रिवाल्वर

पुलिस की जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।  जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उत्तराखंड में रहने वाले दोस्त की रिवाल्वर के साथ उसने वीडियो बनाई थी।  इसके बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया।  हालांकि युवक का फाइनेंसरों के साथ यूपी में अन्य राज्यों में आना-जाना लगा रहता था।  फिलहाल संदीप खेतीबाड़ी का काम करता है । मामले की जांच चल रही है।