Haryana News: द्वारका एक्सप्रेस वे पर देश की सबसे चौड़ी हाईटेक टनल तैयार, हरियाणा से मात्र 20 मिनट में पहुंचेंगे IGI एयरपोर्ट

 
 

Haryana News: हरियाणा सहित दिल्ली- एनसीआर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. इसी कड़ी में द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है जो अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. इस एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में कोई चीज छाई हुई है तो वह 8 लेन सुरंग है.


बेहद खास होगी ये टनल


द्वारका एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा चर्चा भारत की सबसे चौड़ी और हाईटेक टनल को लेकर हो रही है. 4 Km लंबी इस 8 लेन सुरंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसको फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. यह टनल पानीपत से दिल्ली के सफर को बेहद आसान बना देगी तो वहीं दिल्ली- गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का भी काम करेगी.

टनल में CCTV कैमरे और उनकी मॉनिटरिंग

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी इस टनल की बदौलत IGI एयरपोर्ट, गुरुग्राम, वसंत कुंज, द्वारका और अलीपुर की तरफ आवागमन बेहद आसान हो जाएगा. हाईटेक सुविधाओं से लैस इस टनल में CCTV कैमरे और उनकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक वॉर रूम भी तैयार हो रहा है. वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और संभावना जताई जा रही है कि साल 2024 की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हाईटेक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं.

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत


इस प्रोजेक्ट में एफिल टावर से 30 गुना ज्यादा स्टील और बुर्ज खलीफा से 6 गुना ज्यादा सीमेंट लगाई गई है.


मानेसर से IGI एयरपोर्ट पर मात्र 20 मिनट में पहुंच सकेंगे.
द्वारका से मानेसर का सफर मात्र 15 मिनट में तय होगा.
मानेसर से सिंधु बार्डर के बीच की दूरी मात्र 45 मिनट में तय होगी.
खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण का ख्याल रखा गया है, जिसमें 1,200 पेड़ों को काटा नहीं गया बल्कि शिफ्ट किया गया है.